हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में कलह जारी! पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए भीतरघात के आरोप - INFIGHTING IN HARYANA CONGRESS

हरियाणा कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में नेताओं ने अपनी बात रखी. आरोप है कि पार्टी के नेताओं ने ही भीतरघात किया है.

Infighting in Haryana Congress
हरियाणा कांग्रेस में कलह जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 2:16 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव में मिली हार पर पार्टी लगातार मंथन कर रही है. दिल्ली में शनिवार को हारे हुए प्रत्याशियों संग कांग्रेस की बैठक भी हुई. करण सिंह दलाल के नेतृत्व में बनी कमेटी ने हारे हुए प्रत्याशियों से बातचीत पर हार से संबंधित जानकारी ली. बैठक में बरवाला से हारे हुए पूर्व विधायक राम निवास घोडेला और हांसी से राहुल मक्कड़ ने पार्टी के नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया है.

नेताओं पर भीतरघात के आरोप: कांग्रेस के पूर्व विधायक और बरवाला से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनिवास घोडेला ने हिसार के एमपी जयप्रकाश सहित सात नेताओं पर भीतर घात के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दिल्ली में आयोजित कमेटी बैठक में हरियाणा के सहप्रभारी जितेद्र बघेल, कमेटी अध्यक्ष कर्ण सिंह दलाल को पत्र और वीडियो-आडियो क्लिप सौंपा, जिसमें ईवीएम को लेकर भी चर्चा की गई है. घोडेला का आरोप है कि जिन नेताओं ने उनके खिलाफ भीतरघात किया, उनका ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड दिया गया है. इससे पहले नलवा से चुनाव लड़ रहे अनिल मान ने भी ईवीएम मशीन और पूर्व मंत्री संपत सिंह पर भीतरघात का आरोप लगाया था.

भीतरघात के आरोपों पर जानें कांग्रेस सांसद ने क्या कहा? (ETV Bharat)

इन नेताओं की शिकायत:हिसार के रामनिवास घोडेला ने सांसद जयप्रकाश, उनके भाई रणधीर पनिहार, पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, सतेंद्र सहारण, राजेंद्र सूरा, तेजबीर पूनिया, कृष्ण सातरोड़ के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि ये नेता दूसरी पार्टी के नेताओं को वोट डलवाए हैं. जिसके कारण उनको हार का सामना करना पड़ा है. हिसार के सांसद की तीन रिकार्डिंग है, जिसमें दो आडियों रिकॉर्डिंग है. इन रिकॉर्डिंग में वे दूसरे प्रत्याशी को वोट डालने की कह रहे है.

इन्होंने भी की शिकायत:इस बीच हांसी के विधायक राहुल मक्कड़ ने कहा, "चुनाव में हांसी में बड़े नेताओ ने साथ नहीं दिया. चुनाव प्रचार से भी बड़ी दूरी बना रखी थी, जिसकी वजह से कांग्रेस की हार हुई है. किसी भी हलके के कार्यकर्ताओं से बुला कर पूछ सकते है."

कांग्रेस नेता ने दी सफाई: वहीं, हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने कहा कि चुनाव में सभी कांग्रेसियों के पक्ष में ही वोट मांगे थे. बरवाला में भी काग्रेस के लिए प्रचार किया था. रामनिवास घोडेला ने क्या शिकायत किया है? उनके क्या आरोप हैं? इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस पर कुछ भी टिपप्णी नहीं करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हार पर कांग्रेस का दिल्ली में मंथन, निशाने पर EVM और सरकारी तंत्र, कोर्ट जाने की है तैयारी

ये भी पढ़ें:हरियाणा के शीतकालीन सत्र में नहीं होगा नेता प्रतिपक्ष, भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कांग्रेस कब करेगी फैसला ?

Last Updated : Nov 10, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details