ऋषिकेश: शिवाजी नगर के प्राथमिक स्कूल के बगल में एक आश्रम के बाहर खाली पड़ी भूमि पर विवाद हो गया है. निवर्तमान पार्षद जयेश राणा ने भूमि को सरकारी बताते हुए आश्रम संचालक पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप लगाया है. वहीं, वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने आरोपों की जांच होने तक खाली पड़ी भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण को नहीं करने की हिदायत दी है.
निवर्तमान पार्षद बोले ये सरकार की है जमीन:निवर्तमान पार्षद जयेश राणा ने बताया कि जमीन पर बच्चों के लिए पार्क बनाने का प्रस्ताव कई बार नगर निगम में रखा जा चुका है. यह जमीन सरकारी है. पहले भी कई बार कब्जा कर निर्माण करने का विरोध किया जा चुका है. विरोध करने पर आश्रम की ओर से झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में उन्होंने नगर निगम, राजस्व विभाग और वन विभाग को शिकायत देकर भूमि पर हुए निर्माण को ध्वस्त करने की मांग उठाई है.