झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गेट लगाने को लेकर लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन और ग्रामीण आमने-सामने, सीओ ने दिया दरवाजा हटाने का निर्देश - Dispute for Gate - DISPUTE FOR GATE

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. विवाद गैर खेती वाली जमीन, रास्ता और गेट को लेकर है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की है और मामले की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है. वहीं फैक्ट्री संचालक का कहना है कि उसे परेशान किया जा रहा है.

Langata Baba Steel gate
रास्ते को लेकर विवाद (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 11:31 AM IST

गिरिडीह:सदर अंचल के अजीडीह मौजा की एक जमीन और रास्ते को लेकर विवाद गहरा गया है. विवाद यहां संचालित लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री और ग्रामीणों के बीच शुरू हुआ है. यहां के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ साथ अंचलधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना समेत कई स्थानों पर की है. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालक द्वारा गैरमजरुआ जमीन और आम रास्ते पर कब्जा जमाया जा रहा और इसी उद्देश्य से गेट लगा दिया गया है.

लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन और ग्रामीण आमने-सामने (ईटीवी भारत)

क्या कहते हैं ग्रामीण

पदाधिकारियों को दिए दो अलग-अलग आवेदन में कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, जिसका समर्थन गिरिडीह के उपप्रमुख कुमार सौरभ, जिला परिषद सदस्य डॉली कुमारी, उदनाबाद पंचायत की मुखिया काजल देवी ने किया है. इनका कहना है कि मौजा अजीडीह और हरसिंगरायडीह के सीमाना पर आम रास्ता है जिसका उपयोग पिछले कई वर्ष से खेती व अन्य कार्य के लिए लोग करते रहे हैं. लंगटा बाबा फैक्ट्री ने 21 जुलाई की रात अचानक रास्ते में दरवाजा लगा दिया. जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यहां एक गैरमजरुआ जमीन भी है जिसपर फैक्ट्री प्रबंधक ने ट्रेंज काट दिया है.

क्या कहते हैं फैक्ट्री प्रबंधन

इन आरोपों पर लंगटा बाबा स्टील के मुख्य निदेशक मोहन प्रसाद साव से बात की गयी. उन्होंने साफ कहा कि जिस जमीन पर गेट लगाया गया है, वह उनकी रैयती जमीन है. उन्होंने किसी सरकारी जमीन या आम रास्ते का अतिक्रमण नहीं किया है. 26 एकड़ के प्लॉट के लिए मेरे और सामने की फैक्ट्री की ओर से 15-15 फीट का रास्ता छोड़ा गया था. जिसे ग्रामीण आम रास्ता बता रहे हैं, वह सर्वे खतियान में रास्ता है ही नहीं. मैंने मांग की है कि उस इलाके की मापी की जाये. उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन ने फैक्ट्री में चोरी रोकने के लिए सख्त निर्णय लिया, तो झूठे आरोप लगाये गये.

गेट हटाने का दिया गया है निर्देश : सीओ

इधर, अंचलाधिकारी मो असलम ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिली है. शिकायत यह है कि एक तरफ लंगटा बाबा फैक्ट्री और दूसरी तरफ अपराजिता नामक फैक्ट्री के बीच जमीन है, जिसका उपयोग ग्रामीण आवागमन के लिए करते हैं. जिस सड़क की बात की जा रही है, वह 50 फीट तक रैयती है, हालांकि उसके बाद जीएम लैंड है. लेकिन इसके बावजूद लोग आने-जाने के लिए वर्षों से इसी रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं. ऐसे में इस मामले के आलोक में अमीन और कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया. फैक्ट्री संचालक को गेट हटाने को कहा गया है. अगर गेट नहीं हटाया गया तो अंचल कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें:

पाकुड़ में बमबाजी और गोलीबारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में दिया गया था घटना को अंजाम - Bombing and firing in Pakur

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu

पाकुड़ में जमीन खरीद बिक्री को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग - dispute between two groups in Pakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details