गिरिडीह:सदर अंचल के अजीडीह मौजा की एक जमीन और रास्ते को लेकर विवाद गहरा गया है. विवाद यहां संचालित लंगटा बाबा स्टील फैक्ट्री और ग्रामीणों के बीच शुरू हुआ है. यहां के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ साथ अंचलधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना समेत कई स्थानों पर की है. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालक द्वारा गैरमजरुआ जमीन और आम रास्ते पर कब्जा जमाया जा रहा और इसी उद्देश्य से गेट लगा दिया गया है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
पदाधिकारियों को दिए दो अलग-अलग आवेदन में कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, जिसका समर्थन गिरिडीह के उपप्रमुख कुमार सौरभ, जिला परिषद सदस्य डॉली कुमारी, उदनाबाद पंचायत की मुखिया काजल देवी ने किया है. इनका कहना है कि मौजा अजीडीह और हरसिंगरायडीह के सीमाना पर आम रास्ता है जिसका उपयोग पिछले कई वर्ष से खेती व अन्य कार्य के लिए लोग करते रहे हैं. लंगटा बाबा फैक्ट्री ने 21 जुलाई की रात अचानक रास्ते में दरवाजा लगा दिया. जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यहां एक गैरमजरुआ जमीन भी है जिसपर फैक्ट्री प्रबंधक ने ट्रेंज काट दिया है.
क्या कहते हैं फैक्ट्री प्रबंधन
इन आरोपों पर लंगटा बाबा स्टील के मुख्य निदेशक मोहन प्रसाद साव से बात की गयी. उन्होंने साफ कहा कि जिस जमीन पर गेट लगाया गया है, वह उनकी रैयती जमीन है. उन्होंने किसी सरकारी जमीन या आम रास्ते का अतिक्रमण नहीं किया है. 26 एकड़ के प्लॉट के लिए मेरे और सामने की फैक्ट्री की ओर से 15-15 फीट का रास्ता छोड़ा गया था. जिसे ग्रामीण आम रास्ता बता रहे हैं, वह सर्वे खतियान में रास्ता है ही नहीं. मैंने मांग की है कि उस इलाके की मापी की जाये. उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन ने फैक्ट्री में चोरी रोकने के लिए सख्त निर्णय लिया, तो झूठे आरोप लगाये गये.