उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अजब प्रेम की गजब कहानी' ; 55 साल की उम्र में पति को चढ़ा इश्क का बुखार, 51 साल की पत्नी ने भी सौतन के ससुर से लगा लिया दिल, अब रोज हो रहा क्लेश - Family Counseling Center Agra - FAMILY COUNSELING CENTER AGRA

आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श में रविवार को अजीबो-गरीब (Agra News) मामला सामने आया है. जिले में चार बच्चों के पिता को इश्क का बुखार चढ़ गया. पत्नी के समझाने के बाद जब पति नहीं माना तो महिला ने अपनी सौतने के ससुर से दोस्ती कर ली.

अजब प्रेम की गजब कहानी
अजब प्रेम की गजब कहानी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:10 AM IST

आगरा : आगरा पुलिस कमिश्नरेट के परिवार परामर्श में रविवार को एक ऐसा मामला पहुंचा जिसे सुनकर काउंसलर्स भी हैरान रह गए. चार बच्चों के पिता को 55 साल की उम्र में इश्क का बुखार चढ़ गया. पति जब समझाने पर नहीं सुधरा तो उसकी पत्नी (51) ने अपनी सौतन के ससुर से ही दिल लगा लिया. इससे परिवार में आए दिन झगड़े होने लगे. माता और पिता की इश्कबाजी से बच्चे बेहद आहत और परेशान हैं. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स ने पति और पत्नी की काउंसलिंग करके समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों को अब काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी है.

बता दें कि, आगरा पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र लगा जिसमें रविवार को पति और पत्नी की शिकायत के 120 मामले पहुंचे. इन मामलों की काउंसलर्स ने काउंसलिंग की. जिससे छह मामलों में पति और पत्नी में सुलह हो गई. दोनों एक दूसरे के साथ फिर से हंसी और खुशी से रहने को तैयार हो गए. जबकि, तीन में मामलों में समझौता नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की गई है.

पति और पत्नी का चल रहा अफेयर :परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि, मामला शहर का है. पति की उम्र करीब 55 साल और पत्नी की उम्र करीब 51 साल है. दोनों की शादी को 28 साल हो चुके हैं. उनके चार बच्चे हैं, जो बड़े हो गए हैं. अब पति और पत्नी के अवैध संबंध चल रहे हैं. काउंसलिंग में पत्नी का आरोप है कि, पति का अपने कार्यस्थल पर महिला से प्रेम चल रहा है. पत्नी का दावा है कि उसने खुद दोनों की फोटो खींच रखीं हैं. पति को कई बार समझाया. कहा कि, बच्चे बड़े हो गए हैं. इस उम्र में ये सब सही नहीं हैं, लेकिन पति अपनी आदतों को बदलना नहीं चाहता है.


पति बोला, पत्नी सरकारी नौकरी में इसलिए कर रही मनमानी :काउंसलिंग में पति का आरोप है कि, पत्नी को अपनी सरकारी नौकरी का घमंड है. उसका भी अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से घर में आए दिन झगड़े होते हैं. जिसका असर बच्चों पर बुरा पड़ रहा है, लेकिन पत्नी समझने को तैयार नहीं है. अपनी मनमानी करती है. विरोध करो तो हंगामा और जेल भिजवाने की धमकी देती है.

पति और पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया :काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि, पति और पत्नी की काउंसलिंग में ये बात सामने आई कि, दोनों के अफेयर चल रहे हैं. मगर, दोनों के अफेयर एक ही घर में चल रहा है. पति का जिस महिला के साथ अफेयर है. पत्नी का अपने पति की प्रेमिका के ससुर से अफेयर है. पति और पत्नी को समझाकर अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें : एलएलबी पास युवती ने परिवार से बगावत करके अनपढ़ ड्राइवर से किया प्रेम विवाह, अब किस्मत को कोस रही - love marriage in Agra

यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह : युवती से मिलने पहुंचे युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने करा दी शादी - love marriage in maharajganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details