आगरा :जिले के शमशाबाद थाना में एक अजब-गजब मामला पहुंचा है. महिला का आरोप है कि, पति हलवाई है. ससुराल में रहती हूं. शादी के दो साल हो गए हैं. भीषण गर्मी है. इस गर्मी में भी ससुराल वाले मेरे कमरे का पंखा बंद कर देते हैं. पंखा का स्विच बंद होने से बेहद गर्मी लगती है. पति ना तो साथ ले जाते हैं और ना ही मुझे मोबाइल दिलाते हैं. पुलिसकर्मियों ने पति और पत्नी के साथ परिजन की काउंसलिंग की. मगर, बात नहीं बनी. ऐसे में दोनों को 15 दिन बाद बुलाया है.
बता दें कि, मामला शमशाबाद थाना का है. रविवार को एक पारिवारिक विवाद की वजह सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. एक महिला ने पति और ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए. पत्नी ने पुलिस को बताया कि, पिता ने मेरी शादी बड़ी धूमधाम से की थी. उम्मीद थी कि, बेटी खुश रहेगी. पति भी उसे प्यार करेगा और अपने साथ रखे. मगर, ऐसा नहीं हो रहा है. शादी के दो साल हो गए हैं. मैं ससुराल में रहती हूं. पति हलवाई हैं. वे दूसरे शहर में रहते हैं. कभी-कभी घर आते हैं. ऐसे में ससुराल में आए दिन ससुरालीजन परेशान करते हैं. भीषण गर्मी में सभी परेशान हैं. ऐसे में भी ससुराल वाले पंखे को बंद कर देते हैं. जिससे मुझे बेहद गर्मी लगती है. पसीने से तर बतर हो जाती हूं. पति जब आते हैं तो ससुरालीजनों की शिकायत करती हूं तो पति सुनते नहीं हैं.
पति ने नहीं दिलाया मोबाइल :महिला के पिता का आरोप है कि, दामाद शराब पीता है, जो कमाता है, उसे शराब पीने में उड़ा देता है. अभी तक उसने बेटी के मांगने पर भी उसे फोन भी लेकर नहीं दिया है. जिससे हम बेटी से बात कर सकें. पड़ोसियों के मोबाइल पर बेटी से बात होती है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. मगर, बात नहीं बनी. हर बार दामाद और उसके परिजन अपने वायदे से मुकर जाते हैं. बेटी को प्रताड़ित करते हैं.