जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा ने महिला आबादी पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसी कड़ी में भाजपा ने शक्ति वंदन के तहत महिला समूहों से चाय पर चर्चा शुरू की है. 12 से 14 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत महिलाओं से सम्पर्क कर केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक करेंगे. कार्यशाला का शुभारम्भ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किया. उन्होंने कहा कि विदेश नीति के नाम पर पीएम मोदी की आलोचना करते थे, लेकिन आज विश्व मोदी मॉडल का लोहा मान रहा है.
विदेश नीति बनी मॉडल :सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो महिलाओं को अधिकार देने का काम करती है. मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने का काम किया है. कांग्रेसी विदेश नीति के नाम पर पीएम मोदी की आलोचना किया करते थे, लेकिन आज पीएम मोदी की बेहतर विदेश नीति का परिणाम है कि कतर से भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारी रिहा होकर आ पाए. ये भारतीय जनता पार्टी है और मोदी का नेतृत्व है जो कहते हैं वो करते हैं. कांग्रेस की तरह कथनी और करनी में अंतर नहीं रखते.
पढे़ं. विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान विधानसभा जल्द डिजिटलाइज्ड होगी
समाज में केवल चार जातियां हैं :गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने में एनजीओ विशेष सहायता कर रहे हैं. हमारे समाज की शक्ति का आधार नारी शक्ति है, इसलिए पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन बिल पारित कराया. ड्रोन दीदी योजना, लखपति दीदी, पीएम आवास योजना का मालिकाना हक महिला को देने सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. केंद्र की योजनाओं की बात करें तो आज करीब 40 से ज्यादा ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनसे समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित व्यक्ति का जीवन सफल हुआ है. हम एनजीओ के साथ मिलकर नवाचार करेंगे और अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय को पीएम मोदी अमृतकाल इसलिए कहते हैं, क्योंकि यह समय समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के उत्थान का है. 'पीएम मोदी ने कहा है कि समाज में केवल चार जातियां हैं. महिला, युवा, किसान और गरीब और इन सभी का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है.'
पढ़ें. किसान आंदोलन के बीच भाजपा का बड़ा दांव, देश भर में शुरू हुआ ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान
तीन दिन का अभियान :महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अभियान की प्रदेश संयोजक पूजा कपिल मिश्रा ने कहा कि 12 फरवरी से 14 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत हम एनजीओ से संपर्क कर रहे हैं. जब 2014 में पीएम मोदी सत्ता में आए थे तो उन्होने लिंगानुपात को समानांतर करने के लिए हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. आज उसी का परिणाम है कि जहां पहले 1000 पुरुषों पर 887 महिलाएं थीं, वहीं आज 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए इज्जत घर बनाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया. करोड़ों महिलाओं का सम्मान इस अभियान के जरिए लौटा.
महिलाओं के लिए किए गए कामों से जागरूक करेंगे: उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर देने का काम किया. आज देशभर में स्वयं सहायता समूह और एनजीओ से करीब 11 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना में महिलाओं का आर्थिक उत्थान होगा. पीएम आवास योजना में घर का मालिकाना हक महिला को देने का फैसला ऐतिहासिक साबित हो रहा है. इस अभियान के जरिए आधी आबादी को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भजनलाल सरकार के महिलाओं के लिए किए गए कामों से जागरूक करेंगे और वंचित लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का काम होगा.