देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद लेकर बदलाव होने जा रहा है. लंबे समय से इसको लेकर खींचतान की स्थिति दिखाई दे रही थी. ऐसे में अब कई नामों पर मंथन होने की चर्चा है. उधर मौजूदा प्राचार्य रहे डॉ आशुतोष सयाना के इस पद से इस्तीफा देने की भी चर्चाएं बनी हुई हैं. लिहाजा जल्द मेडिकल कॉलेज को नया प्राचार्य मिलने जा रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज अक्सर कई विवादों में दिखाई देता रहा है. मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं से लेकर दूसरी समस्याएं भी सामने आती रही हैं. इस बार मामला मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर बदलाव से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद पर किसी नए चेहरे को लाये जाने के प्रयास चल रहे हैं. अब तक इस पद पर डॉ आशुतोष सयाना काम कर रहे हैं. खबर है कि आशुतोष सयाना ने प्राचार्य पद से इस्तीफा भी दे दिया है, जिसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने डॉ आशुतोष सयाना से भी बात की, जिस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.