गढ़वा: एसडीएम ने जिले में एक कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसका नाम दिया है 'कॉफी विद एसडीएम'. ऐसे तो कई मुद्दों पर यह कार्यक्रम कराया जा रहा है जिसमें से एक अहम मुद्दा है गढ़वा क्षेत्र के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के परिजनों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय के द्वारा संवाद किया जाना.
थैलेसीमिया को लेकर गंभीर दिखे एसडीएम
तकनीकी और प्रकृति का विषय होने के कारण कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित एक्सपर्ट के रूप में गढ़वा जिले के सिविल सर्जन सहित स्वास्थ विभाग से जुड़े अन्य लोग रहे. एसडीएम संजय पांडेय के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आहूत इस विशेष कार्यक्रम में 41 ऐसे अभिभावक पहुंचे जिनमें से किसी का एक बच्चा तो कुछ के दो या तीन बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित थे.
लगभग 50 बच्चों के अभिभावकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए जिले में रक्त कोष प्रबंधन को लेकर अपने कई अहम सुझाव दिए. बैठक में मौजूद लगभग सभी अभिभावकों ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के काउंसलर के व्यवहार की शिकायत की. सभी का आरोप था कि ब्लड बैंक के काउंसलर कभी ढंग से बात नहीं करते हैं और न ही रक्त कोष की उपलब्धता की सही-सही जानकारी देते हैं.
ब्लड बैंक में खून की जानकारी सही रखें
अभिभावकों द्वारा शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सिविल सर्जन तथा उपाधीक्षक से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. अभिभावकों की समस्याओं को सुनने के क्रम में सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि ब्लड बैंक में किस दिन किस ब्लड ग्रुप की कितनी उपलब्धता होगी, इसे ऑनलाइन देखा जा सकता है.
इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गांव देहात के आये लोगों के सूचनार्थ हर समय रक्त उपलब्धता की अद्यतन जानकारी ब्लड बैंक के बाहर ब्लड ग्रुप के अनुरूप एक सारणी में भी प्रदर्शित करवायें.