रुद्रप्रयाग: छोटा केदार के रूप में प्रसिद्ध गुप्तकाशी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से जनता में खासा उत्साह है. पहली बार नगर पंचायत चुनाव को लेकर बाजार की गलियों से लेकर गांवों के चौक-चौबारों तक राजनीति की ही चर्चा है. गुप्तकाशी नगर पंचायत चार वार्डों में बंटी है. इसमें निवास करने वाले 2,244 वोटरों के वोटों से नगर पंचायत के विकास की दिशा तय होगी.
चुनावीं रण में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी:पंचायत में नाला, विश्वनाथ केदारपुरम, गुप्तकाशी और भैंसारी इन नामों से चार वार्ड हैं. ग्राम पंचायत नाला के ह्यूण तोक से सेमी पेट्रोल पंप और गढ़तरा कुरणी से गुप्तकाशी त्रिवेणी मोड़ तक क्षेत्र का परिसीमन किया गया है. इस बार भाजपा ने पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नाला में विश्वेश्वरी देवी, कांग्रेस ने बीना देवी को अधिकृत किया है, जबकि सेमी गांव से निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति लता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ग्राम पंचायत नाला के निवासी हैं, जहां पर दोनों के लड़ने से वोटों के बंटवारे से स्मृति लता को लाभ पहुंच सकता है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस को कैडर वोटों से फायदा पहुंच सकता है.
नगर पंचायत का दर्जा मिलने से समस्याओं का होगा निराकरण:निवर्तमान प्रधान प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि मैं 15 वर्षों से गुप्तकाशी में व्यापार संघ का अध्यक्ष और निवर्तमान प्रधान हूं. व्यापारियों के एकत्रित पैंसों से जैसे-तैसे फैले कूड़े के निस्तारण के लिए संघर्ष किया. अब नगर पंचायत का दर्जा मिलने से उक्त समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण होगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट, टाइल्स वर्क समेत कई अन्य विकास कार्य होंगे, लेकिन गुप्तकाशी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पहली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की सीट को आरक्षित किए जाने की बात नहीं पच रही है.