छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छोटा कद लेकिन हौंसले बड़े, छोटी मेहरा को मिलेगा गुण्डाधूर सम्मान - RAJYA ALANKARAN PURASKAAR 2024

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार में कवर्धा की पैरा एथलीट छोटी मेहरा का भी नाम है.उन्होंने पुरस्कार के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है.

Disabled player Chhoti Mehra
छोटी मेहरा को मिलेगा गुण्डाधूर सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 7:27 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा की है. जिसमें अलग-अलग विधा में माहिर 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राज्य अलंकरण सम्मान की लिस्ट में कबीरधाम जिले की पैरा एथलीट छोटी मेहरा का नाम भी शामिल है. छोटी मेहरा को खेल के क्षेत्र में उपराष्ट्रपति के हाथों गुण्डाधूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

छोटा कद होने के बाद भी नहीं मानी हार : दिव्यांग, छोटे कद और गरीब परिवार से होने के बावजूद छोटी मेहरा ने हार नहीं मानी.उन्होंने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया. अब उन्हें उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने वाला है. इस बात की सूचना मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की. इसके लिए छोटी मेहरा ने अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया है. जिनके सहयोग और मार्गदर्शन के कारण उन्हें आज ये पुरस्कार मिल रहा है.छोटी मेहरा ने अपने संघर्ष के दिनों को साझा करते हुए बताया कि माता पिता के जाने के बाद किस तरह से उन्हें लोग छोटे कद के कारण ताना मारा करते थे.लेकिन अपनी लगन और हौंसले के कारण आज उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है.

संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

यह उसका अंतिम पड़ाव नहीं है. आगे भी मैं खेल में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं. अपने जिला और देश का नाम रौशन करना चाहती है- छोटी मेहरा, खिलाड़ी

छोटी मेहरा को मिलेगा गुण्डाधूर सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

छोटे कद के कारण बनाया जाता था मजाक :छोटी मेहरा ने बताया कि उसके छोटे कद के कारण उसका मजाक बनाया जाता था. माता-पिता के गुजर जाने के बाद गरीबी के कारण उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा. लेकिन अपनी कमजोरी को ही अपना ढाल बनाकर छोटी मेहरा आगे बढ़ी. खेल और उनके छोटे कद की वजह से सम्मान मिल रहा है.

सरकार से नौकरी की गुहार :छोटी मेहरा को राज्य अलंकरण पुरस्कार तो मिल रहा है.लेकिन उनका कहना है कि दिव्यांग कोटे से उन्हें सरकार कम से कम एक नौकरी दे दे.ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड

बाबा बागेश्वर ने छत्तीसगढ़ के पागलों का लगाया जयकारा, अंगारमोती मंदिर में की पूजा

मोबाइल दुकान संचालक से करोड़ों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details