गौरेला पेंड्रा मरवाही :एक तरफ पूरे छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.दूसरी तरफ गौरेला नगर पालिका के सार्वजनिक नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. जिसके बाद अब नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का डर सताने लगा है.वहीं मामला सामने आने के बाद अब नगर पालिका के जिम्मेदार जल्द ही साफ पानी मुहैया करवाने की बात कह रहे हैं.
4 दिनों से आ रहा गंदा पानी :गौरेला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में सार्वजनिक सप्लाई वाले नलों से गंदा पानी आ रहा है. 4 दिनों से दूषित मटमैला पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है. बारिश के दिनों घर में गंदा पानी आने से लोगों में अब गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में गंदा पानी सप्लाई होने से उन्हें डर है कि परिवार कहीं बीमारी की चपेट में ना आ जाए.