ETV Bharat / state

बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण - REPUBLIC DAY CELEBRATIONS

छत्तीसगढ़ के बस्तर में गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे.

Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 4:16 PM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी है. बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर आज अंतिम रिहर्सल किया गया. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर पहुंचते है, लेकिन इस साल गणतंत्र दिवस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे.

गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम रिहर्सल : बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सी पी बघेल रहे. उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कलेक्टर ने तैयारी के संबंध में कमीबेशी को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.ट

गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे : हरीश एस, कलेक्टर, बस्तर

जगदलपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद : बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी है. शहर में जगह जगह सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगातार जांच की जा रही है. इसके अलावा शहर में संदिग्धों की पहचान के लिए भी विशेष टीम कार्य कर रही है.

सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे स्कूली बच्चे : इस वर्ष बस्तर में गणतंत्र दिवस परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे हैं, जो 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे. इसके साथ ही विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को अतिथियों ने अवलोकन किया.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी है. बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर आज अंतिम रिहर्सल किया गया. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर पहुंचते है, लेकिन इस साल गणतंत्र दिवस में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे.

गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम रिहर्सल : बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सी पी बघेल रहे. उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कलेक्टर ने तैयारी के संबंध में कमीबेशी को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.ट

गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे : हरीश एस, कलेक्टर, बस्तर

जगदलपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद : बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी है. शहर में जगह जगह सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगातार जांच की जा रही है. इसके अलावा शहर में संदिग्धों की पहचान के लिए भी विशेष टीम कार्य कर रही है.

सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे स्कूली बच्चे : इस वर्ष बस्तर में गणतंत्र दिवस परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे हैं, जो 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे. इसके साथ ही विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को अतिथियों ने अवलोकन किया.

पिछले 3 महीने में मच्छर मारने पर खर्च कर दिए डेढ़ करोड़, पूर्व पार्षदों के निशाने पर निगम
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
सीएएफ जवान ने युवती को मारा मुक्का, स्कूटी से बाइक को मारी थी टक्कर, एसएसपी से शिकायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.