राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय के आदेश, 30 जनवरी तक हर हाल में हो छात्राओं को साइकिलों का वितरण - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद 100 दिन की कार्य योजना में शिक्षा विभाग में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण को शामिल किया गया है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Directorate of Secondary Education,  distribution of free bicycles
शिक्षा निदेशालय के आदेश.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 3:24 PM IST

बीकानेर.प्रदेश की भजनलाल सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 व 2023-24 के लिए कक्षा-9 की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण का काम 100 दिन की कार्योजना में शामिल किया है. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सक्रिय हो गया है. निदेशालय ने प्रदेश में जिलेवार साइकिल वितरण कार्य को गंभीरता पूर्वक लेने के निर्देश जारी किए हैं.

कई जिलों में नहीं हुई आपूर्तिः जनवरी माह से पूर्व साइकिल का वितरण सुनिश्चित करवाने को लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. निदेशालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि संबंधित फर्म की ओर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर (शहर), जोधपुर (ग्रामीण), झुंझुंनू, सलूम्बर, फलौदी, झालावाड़, अलवर, सवाईमाधोपुर, दूदू, कोटा, करौली, डीग, अनूपगढ़, नीमकाथाना, उदयपुर, बारां, सिरोही, शाहपुरा, बाड़मेर एवं चूरू में साईकिल आपूर्ति कर दी गई है. साथ ही अन्य जिलों में भी विभिन्न नोडल केंद्रों पर साइकिलों की आपूर्ति की कार्रवाई की जा रही है. निदेशालय ने पत्र में बताया है कि नई सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना में साईकिल वितरण समिलित हैं.

पढ़ेंः करियर डे पर सरकारी स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खाए गोलगप्पे, छात्राओं को दी ये नसीहत

निदेशालय ने सभी अधिकारियों को 30 जनवरी तक साइकिलों का वितरण करने के निर्देश दिए हैं. निदेशालय की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब जिला स्तर पर साइकिलों का वितरण शुरू होगा. इस माह के अंतिम सप्ताह में गणतंत्र दिवस के बाद साइकिलों का वितरण शुरू हो सकेगा. उधर, प्रदेश के जिन जिलों में अभी तक साइकिल की आपूर्ति नहीं हुई है उन जिलों में साइकिल आपूर्ति जल्द से जल्द करने को लेकर भी निदेशालय लगातार संबंधित फर्म के संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details