बीकानेर.प्रदेश की भजनलाल सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 व 2023-24 के लिए कक्षा-9 की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण का काम 100 दिन की कार्योजना में शामिल किया है. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सक्रिय हो गया है. निदेशालय ने प्रदेश में जिलेवार साइकिल वितरण कार्य को गंभीरता पूर्वक लेने के निर्देश जारी किए हैं.
कई जिलों में नहीं हुई आपूर्तिः जनवरी माह से पूर्व साइकिल का वितरण सुनिश्चित करवाने को लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. निदेशालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि संबंधित फर्म की ओर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर (शहर), जोधपुर (ग्रामीण), झुंझुंनू, सलूम्बर, फलौदी, झालावाड़, अलवर, सवाईमाधोपुर, दूदू, कोटा, करौली, डीग, अनूपगढ़, नीमकाथाना, उदयपुर, बारां, सिरोही, शाहपुरा, बाड़मेर एवं चूरू में साईकिल आपूर्ति कर दी गई है. साथ ही अन्य जिलों में भी विभिन्न नोडल केंद्रों पर साइकिलों की आपूर्ति की कार्रवाई की जा रही है. निदेशालय ने पत्र में बताया है कि नई सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना में साईकिल वितरण समिलित हैं.