छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा मार्ट की फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार, सस्ते में बोर और जैविक खेती का लालच देकर ठगा - फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार

जशपुर के भोले भाले किसानों को ठगने के आरोप में फर्जी कंपनी सरगुजा मार्ट के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए डायरेक्टर का नाम लता खुंटे है. दोकड़ा चौकी प्रभारी अशोक यादव के मुताबिक ''22 अगस्त को कांसाबेल थाना क्षेत्र के फरियादी ने फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने लता खुंटे को गिरफ्तार किया.''

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 9:56 PM IST

Fake Director of Sarguja Mart arrested
सरगुजा मार्ट की डायरेक्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)

जशपुर:सरगुजा में किसानों को सस्ते में बोर खनन करने और जैविक कृषि शुरू करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में जशपुर पुलिस ने फर्जी कंपनी सरगुजा मार्ट की डायरेक्टर लता खुंटे का गिरफ्तार किया है. आरोपी लता खुंटे पर पहले भी ठगी का गंभीर आरोप रहा है. इससे पहले भी वो सरगुजा जेल में बंद रही है. जशपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लता खुंटे को जशपुर पूछताछ के लिए लाया है.

नकली डायरेक्टर गिरफ्तार (ETV Bharat)

फर्जी कंपनी सरगुजा मार्ट की डायरेक्टर गिरफ्तार: जांच अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि जशपुर की महिला किसान ने 22 तारीख को महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उसके पास फ्रांसिस पन्ना नाम का शख्स आया और उसे सस्ते दर पर बोर करवाने की सलाह दी. महिला को लालच दिया गया कि सस्ते दर में बोर खनन का टेंडर हुआ है. अगर उसे लाभ लेना है तो बोर करा ले. आरोपी ने बताया कि कुनकुरी के आजाद मोहल्ले में दफ्तर भी बोर कंपनी का है.''

''तथाकथित सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायरेक्टर आरोपी लता खुंटे को ठगी के मामले में पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जशपुर आई है. आरोपिया की संपत्ति का परीक्षण कर अटैच कराने की कार्रवाई की जा रही है. कंपनी से सस्ते दर पर बोर खनन के नाम पर ठगी की गई''. - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर

आरोपियों ने कई लोगों को लगाया चूना:पुलिस के मुताबिक आरोपी बोर और जैविक खेती के नाम पर कई किसानों को ठग चुके हैं. आरोपियों ने अबतक कई लोगों से लाखों रुपए फर्जीवाड़ा कर वसूल लिए हैं. जशपुर एसपी ने भी कहा है कि जल्द से जल्द जांच कर बाकि दोषियों को पकड़ा जाएगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तथाकथित सरगुजा मार्ट के एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना को भी अरेस्ट कर लिया है. आरोपी निशांत नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

मवेशी तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद, 443 जानवरों को कराया गया मुक्त - Action on cattle smugglers Jashpur
जशपुर में अवैध रूप से हॉस्टल का संचालन, एसडीएम ने की कार्रवाई - action on Illegal hostel in Jashpur
जशपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण - Jashpur Library Nalanda campus

ABOUT THE AUTHOR

...view details