लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से अब कुआललंपुर जाने वाले यात्रियों को सीधी उड़ान 13 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगी. मलेशिया की यात्रा करने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. लखनऊ से मलेशिया के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है. पहले कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए लोग लखनऊ से कुआलालंपुर के लिए यात्रा करते थे. लेकिन, अब लखनऊ से डायरेक्ट विमान मिलने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा देखरेख किए जा रहे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए 13 सितंबर से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (केयूएल) के लिए एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत करेगा. उड़ान का संचालन एयर एशिया समूह की सहयोगी कंपनी एयर एशिया बरहाद करेगी.
180 यात्रियों की क्षमता वाला एयरबस ए320 विमान, लखनऊ और कुआलालंपुर के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगा. यह उड़ान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निम्नलिखित समय-सारिणी के साथ संचालित होगी.
- KUL (19:10) – LKO (21:25)
- LKO (22:00) – KUL (05:25)
यह लखनऊ से संचालित होने वाला एयर एशिया का दूसरा सहबद्ध मार्ग होगा. दिसंबर 2022 में थाई एयर एशिया ने लखनऊ और बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच उड़ान का उद्घाटन किया था.