भोपाल/रीवा।डिंडोरी के सरकारी अस्पताल में पीड़ित महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत होने का मामला गर्मा गया है. इसके बाद संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही नर्स और एक सहायिका को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ निष्कासन और अटैचमेंट की कार्रवाई की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. बता दें कि महिला के साथ की गई इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने पर सरकार ने संज्ञान लिया है.
जांच रिपोर्ट के बाद और कड़ी कार्रवाई होगी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार गाड़ासराई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिवंगत की पत्नी से अस्पताल का बिस्तर साफ कराया गया. जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासराई में भी आउटसोर्स से साफ सफाई कराए जाने की व्यवस्था है. इसके बाद भी महिला के साथ ये हरकत की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए नोटिस में कहा गया है कि दिवंगत की पत्नी से बेड साफ कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस आपत्तिजनक अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
चिकित्सा अधिकारी को दूसरी जगह किया अटैच
स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार चिकित्सा अधिकारी चंद्रशेकर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया में रहकर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है. वहीं नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, उप मुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है "मामला संज्ञान में आने के बाद शासन ने कड़ी कार्रवाई की है. जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी." इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कहना है "मध्यप्रदेश में हर स्तर पर अमानवीयता चरम पर है."