ETV Bharat / state

नर्मदा नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, परिवार के साथ सोमवती अमावस्या स्नान के लिए आया था - BARWANI CHILD DROWN IN NARMADA

बड़वानी में सोमवती अमावस्या पर स्नान करने पहुंचे 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत. नहाते के वक्त अचानक गहरे पानी में चला गया था बालक.

BARWANI CHILD DROWN IN NARMADA
नर्मदा नदी में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 9:38 AM IST

बड़वानी: सोमवती अमावस्या पर स्नान कर रहे एक मासूम बाल की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि स्नान करते हुए बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया. इसके बाद बच्चे को डूबते देख कुछ लोग नदी में कूदे लेकिन उन्हें वह नहीं मिला. इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो बालक को गहरे पानी से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

3 बहनों के बीच अकेला था भाई

जानकारी के अनुसार पानसेमल से आए एक परिवार का 8 साल का बच्चा नर्मदा नदी के बैकवॉटर में नहा रहा था. अचानक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बालक को डूबते देख परिजन के बीच चीख पुकार मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बालक को बाहर निकाला. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया कि 3 बहनों के बीच वह अकेला भाई था.

नर्मदा नदी में स्नान गहरे पानी में डूबा 8 वर्षीय बच्चा (ETV Bharat)

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

दत्त मंदिर पुजारी सचिन शुक्ला ने बताया, " प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. आज यहां पुलिस जवान तैनात रहते तो यह घटना नहीं होती. बैकवॉटर के कारण जलस्तर उतर रहा है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अंदाजा नहीं रहता कि कहां कितना पानी है या गड्ढा है. प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए."

बड़वानी: सोमवती अमावस्या पर स्नान कर रहे एक मासूम बाल की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि स्नान करते हुए बच्चा अचानक गहरे पानी में चला गया. इसके बाद बच्चे को डूबते देख कुछ लोग नदी में कूदे लेकिन उन्हें वह नहीं मिला. इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो बालक को गहरे पानी से निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

3 बहनों के बीच अकेला था भाई

जानकारी के अनुसार पानसेमल से आए एक परिवार का 8 साल का बच्चा नर्मदा नदी के बैकवॉटर में नहा रहा था. अचानक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बालक को डूबते देख परिजन के बीच चीख पुकार मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बालक को बाहर निकाला. लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया कि 3 बहनों के बीच वह अकेला भाई था.

नर्मदा नदी में स्नान गहरे पानी में डूबा 8 वर्षीय बच्चा (ETV Bharat)

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

दत्त मंदिर पुजारी सचिन शुक्ला ने बताया, " प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. आज यहां पुलिस जवान तैनात रहते तो यह घटना नहीं होती. बैकवॉटर के कारण जलस्तर उतर रहा है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अंदाजा नहीं रहता कि कहां कितना पानी है या गड्ढा है. प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.