झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपने थाना में खुद को असुरक्षित मसहूस कर रहे शहर के रक्षक! जानें, क्या है पूरा माजरा - Ramgarh SP

Dilapidated condition of Ramgarh police station building. पुलिस, जिन पर शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि रामगढ़ थाना की पुलिस अपने पुलिस स्टेशन में ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, जानिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Dilapidated condition of Ramgarh police station building
रामगढ़ थाना भवन का निरीक्षण करते एसपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 9:23 PM IST

रामगढ़ः जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. सड़क से लेकर खेत खलिहान तक केवल पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. इस बारिश के कारण रामगढ़ थाना भवन की छत से पानी टपक रहा है. थाना भवन जहां पुलिसकर्मी रहते हैं वह काफी जर्जर हो चुका है यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वे इन कमरों में डरे-सहमे किसी प्रकार से दिन और रात गुजार रहे हैं.

रामगढ़ थाना के जर्जर भवन का एसपी ने किया निरीक्षण (ETV Bharat)

जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है. चौबीस घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले इन पुलिसकर्मियों जहां रहते हैं. वह जर्जर थाना भवन का बैरक सुविधाविहीन है. तीन दिनों की बारिश में जर्जर भवन के छज्जे, सीलिंग के प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं. बारिश के कारण थाना में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बैरक की छत से पानी टपकने लगा है. छत टपकने के कारण पुलिसकर्मियों को बेड को हटाना पड़ा और कई जगहों पर बाल्टी बर्तन और कपड़े रखना पड़ रहे हैं. जो ऊपर से पानी गिर रहा वह पूरे कमरे में न फैले क्योंकि कई बैरक में पीछे का दोनों दरवाजा गायब है. खिड़की के शीशे से टूटे हुए हैं पर्दा और प्लास्टिक लगाकर हवा और पानी को रोकने का प्रयास पुलिसकर्मी कर रहे हैं.

इस बात की जानकारी जब रामगढ़ एसपी अजय कुमार को हुई तो वे भारी बारिश के बीच ही रामगढ़ थाना परिसर पहुंच गए. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के बैरक के साथ-साथ सभी कमरों का निरीक्षण किया. एसपी भवन की हालत देखकर दंग रह गए कि पुलिसकर्मी भले ही 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन अपनी परेशानी को किसी के सामने बताते नहीं है.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी कि रामगढ़ थाना भवन की छत से पानी टपक रहा है जवानों को और पदाधिकारी को रहने में काफी कठिनाई हो रही है. लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है लेकिन जो जवान के ऊपर सुरक्षा की जिम्मेवारी है उन्हें भी अनुकूल वातावरण मिले इसका ख्याल हम लोगों को रखना है. इसी कड़ी में रामगढ़ के नए थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि जर्जर भवन का एक रिपोर्ट बनाकर वह दें ताकि भवन की मरम्मती कराई जा सके. पूरे मामले में रामगढ़ डीसी से भी बात हुई है उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि भवन को रिनोवेट कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पेड़ के नीचे पल रहा भारत का भविष्य! जर्जर हालत में स्कूल भवन - Dilapidated school in Dumka

इसे भी पढ़ें- एक पुल की कहानी: एक दशक से सड़क से जुड़ने का इंतजार, दूसरी बार जारी हुआ टेंडर - Chedabar bridge

इसे भी पढ़ें- दुमका में थाना भवन जर्जर, यहां काम करने के लिए खतरे से खेल रहे पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details