रामगढ़ः जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. सड़क से लेकर खेत खलिहान तक केवल पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. इस बारिश के कारण रामगढ़ थाना भवन की छत से पानी टपक रहा है. थाना भवन जहां पुलिसकर्मी रहते हैं वह काफी जर्जर हो चुका है यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वे इन कमरों में डरे-सहमे किसी प्रकार से दिन और रात गुजार रहे हैं.
जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है. चौबीस घंटे लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले इन पुलिसकर्मियों जहां रहते हैं. वह जर्जर थाना भवन का बैरक सुविधाविहीन है. तीन दिनों की बारिश में जर्जर भवन के छज्जे, सीलिंग के प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं. बारिश के कारण थाना में रहने वाले पुलिसकर्मियों के बैरक की छत से पानी टपकने लगा है. छत टपकने के कारण पुलिसकर्मियों को बेड को हटाना पड़ा और कई जगहों पर बाल्टी बर्तन और कपड़े रखना पड़ रहे हैं. जो ऊपर से पानी गिर रहा वह पूरे कमरे में न फैले क्योंकि कई बैरक में पीछे का दोनों दरवाजा गायब है. खिड़की के शीशे से टूटे हुए हैं पर्दा और प्लास्टिक लगाकर हवा और पानी को रोकने का प्रयास पुलिसकर्मी कर रहे हैं.
इस बात की जानकारी जब रामगढ़ एसपी अजय कुमार को हुई तो वे भारी बारिश के बीच ही रामगढ़ थाना परिसर पहुंच गए. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के बैरक के साथ-साथ सभी कमरों का निरीक्षण किया. एसपी भवन की हालत देखकर दंग रह गए कि पुलिसकर्मी भले ही 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन अपनी परेशानी को किसी के सामने बताते नहीं है.