उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐसे कैसे पढ़ेगा इंडिया! जीआईसी नगरखान में क्लासेस की कमी, जर्जर भवन बढ़ा रहे चिंता, सुविधाओं का भी टोटा - स्कूल भवन की हालत जर्जर

Almora Education Department भैंसियाछाना विकासखंड अंतर्गत आने वाले जीआईसी नगरखान का भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. उच्चीकरण के 35 वर्ष बाद भी बच्चों को कक्षाएं नहीं मिली हैं. जिससे उन्हें खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:19 PM IST

अल्मोड़ा: भैंसियाछाना विकासखंड के नगरखान स्थित जीआईसी स्कूल का भवन जर्जर हालत में है. जिससे बारिश में किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. आलम ये है कि इंटर की कक्षाएं संचालित करने के लिए भवन नहीं है. ऐसे में विद्यालय के 205 विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष जोशी का कहना है भवन की हालत की सूचना मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दी जा चुकी है. साथ ही इंटर की कक्षाओं के लिए बायोलॉजी लैब की भी कमी है.

उच्चीकरण के 35 वर्ष बाद भी छात्रों को नहीं मिली कक्षाएं:बता दें अल्मोड़ा के नगरखान जूनियर हाईस्कूल को सन 1979 में उच्चीकरण कर हाईस्कूल बना दिया गया था. फिर 10 वर्ष बाद 1989 में फिर उच्चीकरण कर हाईस्कूल से इंटर कर जीआईसी नगरखान बना दिया गया, लेकिन अभी तक वहां इंटर की कक्षाएं संचालित करने के लिए भवन नहीं बना है. हाईस्कूल के कक्षाओं में इंटर की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.

परिसर और बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर बच्चे :कक्षाओं की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय के विद्यार्थियों को परिसर या बरामदे में बैठाकर पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं हाईस्कूल का भवन भी खस्ताहाल में है. भवन में बनीं अनेक कक्षाएं जर्जर हो चुकी हैं. छत और दीवारों पर दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे खतरा बना हुआ है. इन कक्षाओं को बंद कर देने के बाद विद्यार्थियों के बैठने के लिए जगह की कमी भी बनी हुई है.

प्रशासनिक अधिकारी बोले शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव:वहींं, प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि विद्यालय में भवन बनाने के लिए उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. शासन से स्वीकृति मिलने पर भवन का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details