मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीखे बयानों से हटकर दिग्विजय सिंह ने जमाया रंग, ठेठ लहजे में गाई फाग, सुने VIDEO - digvijay singh sang holi song - DIGVIJAY SINGH SANG HOLI SONG

राज्यसभा सांसद व राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का अलग अंदाज देखने मिला. दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए ठेठ बोली में होली गीत गाया. बता दें राघौगढ़ में होली के बाद हिल्ले का आयोजन होता है. जिसमें ये होली गीत गाया जाता है.

DIGVIJAY SINGH SANG HOLI SONG
तीखे बयानों से हटकर दिग्विजय सिंह ने जमाया रंग, ठेठ लहजे में गाई फाग, सुने VIDEO

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 3:47 PM IST

दिग्विजय सिंह ने फाग गाया

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को अगर आप केवल उनके बयानों को लिए जानते हैं, तो आपकी जानकारी दुरुस्त करने का ये मौका है. वो इसलिए अगर मौका मिल जाए और रंग जम जाए तो दिग्विजय सिंह फाग भी गाते हैं. गीतों के साथ होली पर रंग भी जमाते हैं. राघौगढ़ में होली के बाद हिल्ले का आयोजन होता है. जिसमें होली गीत गाए जाते हैं. दिग्विजय सिंह इस बार उस आयोजन का हिस्सा नहीं बन पाए, तो उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए राघौगढ़ के लोगों को लिए होली गीत गाया. जो कि 'राजा बल के द्वारा मची री होली' है.

राघौगढ़ में होली के बाद दिग्विजय का हिल्ला

जैसे देश के बाकी हिस्सों में होली के आसपास फाग गीतों का चलन है. राघौगढ़ में होली के बाद हिल्ले का आयोजन होता है. दिग्विजय सिंह इस बार इस मौके पर राघौगढ़ नहीं पहुंच पाए हैं. उन्होंने राघौगढ़ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि चाह कर भी मैं हिल्ले में शामिल नहीं हो पा रहा हूं. क्षमा करें. उन्होंने कहा कि लेकिन इस मौके पर राघौगढ़ में गाया जाने वाला होली गीत आप सबके साथ साझा कर रहा हूं. दिग्विजय सिंह इस वीडियो में ठेठ गंवई लहजे में होली गीत गाते हुए सुनाई देते हैं. वो होली गीत जो खास तौर पर होली के बाद राघौगढ़ में ही गाया जाता है.

हिल्ले प्रोग्राम में दिग्विजय ने गाया होली गीत

“राजा बल के द्वार

मची री होली

रे मचे री होली

राजा बल के द्वार

मची री होली

के चढ़ आयो तो पे

लख बंजारो

के चढ़ आयो तो पे

लख बंजारो

के चढ़ आयो तो पे

जय सिंह खीची

राजा बल के द्वार

मची री होली”

बाबा साहब पर हिल्ला है

छोटे साहब पर हिल्ला है

भंवर साहब पर हिल्ला है. सभी राघौगढ़ आये हुए साथियों पर हिल्ला है.जय राघौजी की

यहां पढ़ें...

दिग्विजय बोले-गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं, BJP विधायक ने पोस्ट किया पूर्व सीएम का वीडियो, भड़की कांग्रेस

'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए', दिग्विजय सिंह का मंत्री पर तीखा हमला

राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं दिग्विजय

दिग्विजय सिंह राघौगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. सूची जारी जाने होने से पहले ही दिग्विजय सिंह ने एलान कर दिया था कि वे राजगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि विकल्प के तौर पर कई नेता हैं, लेकिन पार्टी का आदेश है तो मानना ही पड़ेगा.

Last Updated : Mar 28, 2024, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details