भोपाल:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का यह वीडियो कांग्रेस से भाजपा में आए प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बाबा बागेश्वर धाम के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों, जरा अपने नेता दिग्विजय सिंह को सुन लीजिए."
कांग्रेस नेता ने बाबा को कहा था उचक्का
नरेंद्र सलूजा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि "बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की सौगात देने के लिए दिग्विजय सिंह किस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम के बाबा को धन्यावद दे रहे हैं. उनकी खुलकर प्रशंसा कर रहे हैं. यह सच्चाई है. हालांकि नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट पर किसी कांग्रेसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनका यह ट्वीट कांग्रेस नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा बाबा बागेश्वर धाम को उचक्का कहने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.