भोपाल (IANS)। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से एक बार फिर EVM को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कई गैर राजनीतिक संस्थानों ने भी EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करने की वकालत की है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि "इस गड़बड़ी में शामिल लोगों को देशद्रोह में फांसी दी जाएगी".
ईवीएम में हेराफेरी करने वालों को देशद्रोह में फांसी दी जाएगी
भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ईवीएम में हेराफेरी करने वालों को "मैं चेतावनी देना चाहता हूं, वे लोग एक दिन पकड़े जाएंगे, हम लोग इसके काफी नजदीक पहुंच गए हैं. जिस दिन ये पकड़े जाएंगे, उस दिन इन्हें देशद्रोह में फांसी दी जाएगी." पूर्व मुख्यमंत्री ने ईवीएम में गड़बड़ी, कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने और भोजशाला के सर्वे कराए जाने जैसे मसलों पर भाजपा तथा केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला.