रायपुर: छत्तीसगढ़ में डिजिटल ई जादुई पिटारा एप स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार किया गया है. इस एप के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है. सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर के बंदरचुआं में थे. यहां बच्चों ने डिजिटल एप ई जादुई पिटारा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने सुंदर तरीके से इसकी कहानी सीएम विष्णुदेव साय को सुनाई.
क्या है डिजिटल ई जादुई पिटारा एप ?: डिजिटल जादुई पिटारा एप में बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी कई चीजें हैं. इसमें कहानियां, बालगीत, पहेलियां, कार्ड और ऑडियों पुस्तकें हैं. इसके अलावा खिलौने और खेल से जुड़ी चीजें हैं. जिससे बच्चे खेल खेल में नई नई चीजें सीखते हैं. इस एप के जरिए बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इस एप से बच्चे, शिक्षक और अभिभावक जुड़ते हैं.