छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डिजिटल एप ई जादुई पिटारा, जानिए नई शिक्षा नीति में क्यों है इसका महत्व - new education policy

छत्तीसगढ़ में डिजिटल एप ई जादुई पिटारा को नई शिक्षा नीति के तहत बनाया गया है. इस एप में क्या खासियत है. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

NEW EDUCATION POLICY
छत्तीसगढ़ में डिजिटल एप ई जादुई पिटारा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 9:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डिजिटल ई जादुई पिटारा एप स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार किया गया है. इस एप के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है. सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर के बंदरचुआं में थे. यहां बच्चों ने डिजिटल एप ई जादुई पिटारा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने सुंदर तरीके से इसकी कहानी सीएम विष्णुदेव साय को सुनाई.

क्या है डिजिटल ई जादुई पिटारा एप ?: डिजिटल जादुई पिटारा एप में बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी कई चीजें हैं. इसमें कहानियां, बालगीत, पहेलियां, कार्ड और ऑडियों पुस्तकें हैं. इसके अलावा खिलौने और खेल से जुड़ी चीजें हैं. जिससे बच्चे खेल खेल में नई नई चीजें सीखते हैं. इस एप के जरिए बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इस एप से बच्चे, शिक्षक और अभिभावक जुड़ते हैं.

नई शिक्षा नीति के तहत बना ई जादुई पिटारा एप: ई-जादुई पिटारा नई शिक्षा नीति ने तहत बनाया गया है. जिससे बच्चों को पढ़ाई बोझ न लगे और नए नए तरीके से बच्चे पढ़ाई से जुड़ सकें. इस एप के जरिए स्कूली बच्चों को कठिन विषयों को भी खेल खेल के जरिए आसानी से समझाया जाता है. प्राइमरी क्लास तक के बच्चों के लिए इसे बनाया गया है. इर एप के जरिए बच्चों को मनोरंजक तरीके से पढ़ाया जाता है, जिससे उन्हें पढ़ाई बोझिल न लगे.

इस एप को देखकर सीएम विष्णुदेव साय भी खुश हुए. उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी और कहा कि इस एप का अपने पढ़ाई में जरूर उपयोग करें.

नई शिक्षा नीति के कारण बंद हुआ एडमिशन, जानिए कैसे पूरा होगा हायर एजुकेशन का सपना ?

छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति कितनी होगी फायदेमंद, जानिए हर सवाल के जवाब

अब गणित से छात्रों को डरने की जरूरत नहीं, विषय को आसान बनाने के लिए तैयार हो रहा शब्दकोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details