बिहार

bihar

बालू तस्करों से 'गोपनीय जानकारी' साझा करने वाले सर्किल इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, DIG ने किया निलंबित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 11:36 AM IST

Illegal Sand Mining In Rohtas: रोहतास में अवैध बालू के खेल में संलिप्त एक पुलिस कर्मी पर गाज गिरी है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अमझोर पुलिस अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को निलंबित कर दिया है.

रोहतास में अवैध बालू खनन
रोहतास में अवैध बालू खनन

शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा

सासाराम:बिहार केरोहतास में अवैध बालू खननमामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बालू तस्करों से मिलीभगत की शिकायत के बाद जांच के आधार पर मामले में संलिप्त सर्किल इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. डीआईजी ने इस बारे में बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय बहादुर का बालू तस्करों के साथ मिलीभगत से संबंधित एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ था. जिसमें उसकी बातचीत संदिग्ध पाई गई थी.

सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को निलंबित:डीआईजी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा से कराई गई. मामला प्रथम दुष्टया सत्य पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर उस वीडियो क्लिप में पुलिस की गोपनीय सूचना के संबंध में किसी से बात कर रहा था. कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है, इसलिए तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड किया गया है.

"अवैध बालू खनन में संलिप्त आरोपी सर्किल इंस्पेक्टर का एक वीडियो क्लिप मिला था. वायरल वीडियो की जांच एएसपी डेहरी से कराई गई. जांच में उसकी संलिप्तता सामने आई है. मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की गई है. आरोपी इंस्पेक्टर उदय बहादुर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है."- डीआईजी नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद प्रक्षेत्र

क्या है पूरा मामला?:दरअसल, जिस सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उसका हाल ही में भोजपुर में तबादला कर दिया गया था. सर्किल इंस्पेक्टर ने वहां योगदान भी कर दिया है. उस पर आरोप है कि वह पुलिस की गोपनीय सूचना बालू तस्करों से साझा करता था, जो कि गंभीर अपराध है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details