गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रू एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. यह गाड़ी चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उत्तर रेलवे जीएम ने सौम्य माथुर ने बताया कि ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं, गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख और चोटिलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. हादसे की जांच कराई जा रही है. सूचना पर केंद्रीय विदेश मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों के हालचाल लिए. साथ ही रेस्क्यू का जायजा लिया.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से उतर गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें 2 से 3 बोगियां एसी की भी हैं. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में राहुल पुत्र नाथू लाल निवासी चंडीगढ़, सरोज पुत्र रघुनंदन निवासी बिहार और दो अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही 31 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद गोंडा लखनऊ गोरखपुर रेलमार्ग बाधित हो गया है. हादसे के बाद ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया. सबसे अधिक नुकसान एसी कोच को हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी नेहा शर्मा सुबह जिला अस्पताल व रेलवे अस्पताल में घायल यात्रियों से मिलने पहुंची और वहां पर मौजूद डॉक्टर से समुचित इलाज के निर्देश दिए. जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से दो घायलों को लखनऊ में भर्ती कराया गया है. इस घटना की आपदा प्रबंधन से मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. इसके साथ रेलवे सुरक्षा आयुक्त से जांच कराएगी. इसके बाद हादसे के बारे में पता चल सकेगा.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये. साथ ही एम्बुलेंस सेवा को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये. आसपास के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहकर घायलों का इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया. असम की सीएम हिमनता बिसवा सरमा ने भी हादसे की जानकारी ली है.
सुबह 11:30 बजे यह ट्रेन चंडीगढ़ से चली थी, 2:37 बजे के लगभग 8 से 10 डब्बे बस्ती और गोंडा के बीच में उतर गए. डीआरएम लखनऊ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि कुछ गाड़ियों का डायवर्जन किया जाएगा, जिसकी सूची अभी जारी होगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर लखनऊ- 8957409292, गोंडा- 8957400965 जारी किया है.
लखनऊ और अयोध्या से भेजी गई दुर्घटना सहायता गाड़ी और मेडिकल रिलीफ वैन: पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की बोगियों के पलटने पर गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
रेल यात्रियों की सहायता और अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं. उत्तर रेलवे चारबाग रेलवे स्टेशन से भी दुर्घटना सहायता गाड़ी और मेडिकल रिलीफ वैन को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है. इतना ही नहीं अयोध्या से भी मेडिकल रिलीफ वैन भेजी गई है.
हादसे में 12 कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. रेलवे से जुड़े सभी अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.