छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में डायरिया का कहर, बगदाई में 50 से ज्यादा लोग बीमार, अलर्ट पर हेल्थ विभाग - DIARRHEA SPREAD IN VILLAGE BAGDAI - DIARRHEA SPREAD IN VILLAGE BAGDAI

बालोद जिले के ग्राम बगदाई में फैले डायरिया से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बगदाई गांव में ही कैंप लगाकर डायरिया पीड़ितों का इलाज कर रही है. हालांकि अभी स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. वहींं गांव के पुराने फटे पाइपलाइन की मरम्मत भी कराई गई है, ताकि भविष्य में पीने का पानी दूषित न हो.

Diarrhea spreading in BALOD
बालोद में डायरिया से लोग बीमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:52 PM IST

बालोद : बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बगदाई में डायरिया ने पैर पसार लिया है. यहां पर बाढ़ के चलते पेयजल की पाइपलाइन में गंदा पानी चला गया था, जिसकी वजह से उल्टी दस्त की शिकायत हुई. फिर डायरिया का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते यहां पर कैंप लगाकर अति गंभीर लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया, जिसके बाद अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है.

बगदाई गांव में अभी स्थिति सामान्य :डायरिया पीड़ितों के प्राथमिक इलाज का काम तेज कर दिया गया है. विकासखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के पंचायत में ही कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है. गंभीर स्थिति होने पर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि, "तीन दिन पहले यहां की स्थिति काफी खराब थी. अब तक डायरिया के 55 मरीज मिल चुके हैं. पानी की जो समस्या थी, उसे भी सुधार लिया गया है."

"आज 1 डायरिया के मरीज की पहचान हुई थी, जिनका इलाज किया गया और उन्हें रिफर किया गया है. एक दिन पहले 8 मरीज और उसके पहले 10 मरीज सामने आए थे. इसी तरह यह आंकड़ा 55 तक जा पहुंचा." - डॉ सुनील भारती, बीएमओ, गुरूर

"बाढ़ के पानी से फैला डायरिया":जानकारी के मुताबिक बगदाई गांव में बाढ़ आया हुआ था. पीने के पानी का पाइपलाइन फटा हुआ था, उसी वजह से बाढ़ का गंदा पानी टंकी में चला गया, जिसका शुद्धिकरण नहीं हो पाया. इसी वजह से डायरिया फैलने की बात सामने आई. पानी को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया था, उसके बाद अब शुद्धिकरण कर लिया गया है.

"यदि पानी गंदा हो तो हमें उसे उबालकर पीना चाहिए. इस गांव में भी यही स्थिति सामने आई. बारिश के बाद जो बाढ़ का गंदा पानी आया था, वह किसी न किसी माध्यम से पाइपलाइन तक जा पहुंचा और घरों तक भी पहुंच गया. जिसके बाद बीमारी ने पैर पसार लिया. अभी हम कैंप लगाकर यहां पर इलाज कर रहे हैं.":डॉ सुनील भारती, बीएमओ, गुरूर

लीकेज पाइप को सुधारा गया, नए लाइन से सप्लाई: सरपंच निलेश्वरी साहू ने बताया कि, "जब दो दिन पूर्व यहां पर डायरिया की शिकायत आई तो हमने एहतियात के तौर पर पानी का सैंपल लेकर पीएचई विभाग को भेजा था. जिसके बाद रिपोर्ट सामने आया कि पानी दूषित होने के कारण डायरिया फैला हुआ है. स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर कैंप लगाया. इसके बाद अब स्थिति थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही है."

"पुराना पाइपलाइन जो फटा हुआ था उसे सुधारा जा रहा है. नई पाइप लाइन से भी सप्लाई की जा रही है, ताकि लोगों को नुकसान न हो.अब हमारे गांव में घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है और यदि कोई गंभीर मरीज सामने आता है तो हम उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी यहां से भिजवा रहे हैं." - निलेश्वरी साहू, सरपंच, ग्राम बगदाई

गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बगदाई में फैल रहे डायरिया को स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते कंट्रोल कर लिया है. वहींं गांव के पुराने फटे पाइपलाइन का मरम्मत भी करा लिया गया है. ताकि भविष्य में पानी दूषित न हो. नई पाइप लाइन से भी सप्लाई की जा रही है. गांव में अब डायरिया के मरीज आने कम होने लगे हैं, जो अच्छा संकेत है.

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त जारी, 5.11 लाख लाभार्थियों को मिलेगा लाभ - PM Awas Yojana
दुर्ग भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान, जनभागीदारी से गंदगी मिटाने का संकल्प - Swachhata Hi Seva Abhiyan
गणेश विसर्जन के लिए स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीजे पर लगाई गई रोक - ganesh Visarjan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details