बालोद : बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बगदाई में डायरिया ने पैर पसार लिया है. यहां पर बाढ़ के चलते पेयजल की पाइपलाइन में गंदा पानी चला गया था, जिसकी वजह से उल्टी दस्त की शिकायत हुई. फिर डायरिया का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते यहां पर कैंप लगाकर अति गंभीर लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया, जिसके बाद अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है.
बगदाई गांव में अभी स्थिति सामान्य :डायरिया पीड़ितों के प्राथमिक इलाज का काम तेज कर दिया गया है. विकासखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के पंचायत में ही कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है. गंभीर स्थिति होने पर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि, "तीन दिन पहले यहां की स्थिति काफी खराब थी. अब तक डायरिया के 55 मरीज मिल चुके हैं. पानी की जो समस्या थी, उसे भी सुधार लिया गया है."
"आज 1 डायरिया के मरीज की पहचान हुई थी, जिनका इलाज किया गया और उन्हें रिफर किया गया है. एक दिन पहले 8 मरीज और उसके पहले 10 मरीज सामने आए थे. इसी तरह यह आंकड़ा 55 तक जा पहुंचा." - डॉ सुनील भारती, बीएमओ, गुरूर
"बाढ़ के पानी से फैला डायरिया":जानकारी के मुताबिक बगदाई गांव में बाढ़ आया हुआ था. पीने के पानी का पाइपलाइन फटा हुआ था, उसी वजह से बाढ़ का गंदा पानी टंकी में चला गया, जिसका शुद्धिकरण नहीं हो पाया. इसी वजह से डायरिया फैलने की बात सामने आई. पानी को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया था, उसके बाद अब शुद्धिकरण कर लिया गया है.