छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रतनपुर में डायरिया का कहर, कई लोग अस्पताल में भर्ती, गंभीर मरीज सिम्स रेफर - Diarrhea Spread in Ratanpur

Diarrhea, Prevention of Diarrhea छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में डायरिया से कई लोग बीमार हो रहे हैं. बलौदाबाजार और बिलासपुर में डायरिया ज्यादा फैल रहा है. बिलासपुर के रतनपुर में डायरिया से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. What to Drink In Diarrhea

DIARRHEA SPREAD IN RATANPUR
रतनपुर में डायरिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:58 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सकरी के बाद रतनपुर में डायरिया ने पैस पसारे हैं. डायरिया की चपेट में आने से यहां 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. 17 मरीजों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि तीन गंभीर मरीजों का सिम्स में इलाज चल रहा है.

डायरिया प्रभावित इलाके के दौरे पर स्वास्थ्य विभाग: मानसून में दूषित पानी की वजह से क्षेत्र में डायरिया फैलने लगा है. इतनी बड़ी संख्या में डायरिया के मरीजों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. सीएमएचओ प्रभात श्रीवास्तव और डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर रतनपुर के डायरिया प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर घर जाकर क्लोरीन की दवा, ओआरएस के पैकेट बांटे. मेडिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को दूषित जल से बचाव, पानी उबालकर पीने की सलाह के साथ साफ सफाई का खास ध्यान देने की समझाइश दे रहे हैं.

सकरी में भी फैला था डायरिया: हफ्तेभर पहले सकरी में डायरिया से 40 लोग बीमार हो गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सकरी पहुंची. घर घर दवाई बांटी गई. डायरिया पीड़ित मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल वहां स्थिति कंट्रोल में हैं.

डायरिया होने पर क्या करें:डायरिया होने पर ओआरएस का पाउडर लगातार इस्तेमाल करना होता है. इन्फेक्शन होने पर एंटीबायोटिक, एंटी प्रोटोजोल उपयोग किया जाता है. डॉक्टरों के अनुसार मानसून में 99 प्रतिशत बीमारियां पानी से होती है. इस वजह से हमेशा उबाल कर पानी पीएं. साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखे. बाहर की चीजें कम खाएं. खुद को और घर को साफ रखें.

मानसून में बढ़ा डायरिया का खतरा, इन उपायों को अपनाकर आप रह सकते हैं हेल्दी - diarrhea Patients increases in CG
बलौदाबाजार में डराने लगा डायरिया, 117 बीमार, पटवारी और PHE सब इंजीनियर को नोटिस, ग्राम सचिव सस्पेंड - Diarrhea in Balodabazar
डायरिया से बचाव के लिए जागरुकता अभियान,स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को करेंगे जागरुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details