झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढल्लू महतो और बीजेपी नेत्री समर्थक आपस में भिड़े, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी - Clash Between two Groups - CLASH BETWEEN TWO GROUPS

Dhullu Mahto and BJP leader Supporters clashed धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

CLASH BETWEEN TWO GROUPS
CLASH BETWEEN TWO GROUPS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 6:05 PM IST

घायल, घायल के भाई और पुलिस के बयान

धनबाद:भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के समथकों के बीच आपस मे भिड़ंत हो गई. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के पास की है. मामले की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुजीत केवट को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

घायल युवक ने आरोप लगाया कि ढुल्लू महतो समर्थक दिनेश रवानी और सुनील राय के साथ 20 से 25 लोगों ने उसे बंधक बना लिया और 14 नंबर चानक ले गए. वहीं लाठी, रॉड और ईंट-पत्थर से उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. जब वह बेहोश हो गया तो उसके कमर में देसी कट्टा रखकर सभी लोग भाग गए.

वहीं, घटना को लेकर घायल सुजीत केवट के भाई सूरज ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनके चाचा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते आज सुबह दिनेश रवानी और सुनील राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पिटाई की. वही घटना के बाद पुलिस घायल का बयान दर्ज करने SNMMCH अस्पताल पहुंची. जहां घायल से पूरी घटना की जानकारी ली और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. दोनों के समर्थकों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुलिस ने बताया कि पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है.

Last Updated : Apr 23, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details