बोकारो/धनबाद: धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. रात के वक्त आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कह डाली जिसपर धनबाद के भाजपा विधायक को सफाई के साथ-साथ चुनौती देनी पड़ गयी. दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ढुल्लू महतो कह रहे हैं कि उन्होंने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वहां के एसपी को चोर, डकैत और क्रिमिनल कहा था. क्योंकि यह हकीकत भी है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के कुछ लोगों ने पूछा कि दूसरे सासंद या विधायक एसपी के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वे लोग इसलिए नहीं बोलते हैं क्योंकि या तो वे डरते हैं या उनको मिलता है. खास बात है कि अपने संबोधन के दौरान ढुल्लू महतो ने पीएम मोदी तक से अपनी तुलना कर दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप कहीं जाएं तो इस बात की चर्चा जरुर करें कि मात्र एक हैं मोदी जी और यहां ढुल्लू महतो.
इधर, भाजपा प्रत्याशी के इस बयान पर जब धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो का यह वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. उन्होंने ढुल्लू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह क्रिमिनल से पैसे लेते हैं तो वह इस बात को साबित कर दें. उनके साबित करते ही वह राजनीति से सन्यांस ले लेंगे. इस मसले पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक ने बताया कि वह चंदनक्यारी के सीधाटांड में पदयात्रा कर रहे हैं. इसलिए अभी बात नहीं हो पाएगी.
दरअसल, धनबाद के वर्तमान सांसद पीएन सिंह हैं. वह भाजपा के नेता हैं. उनका टिकट काटकर इसबार पार्टी ने बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जबकि धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी भाजपा के ही नेता है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट हैं जिसमें एक पर जेएमएम और एक सीट झरिया से विधायक पूर्णिमा सिंह कांग्रेस की नेत्री हैं. इसलिए सासंद और विधायक शब्द का इस्तेमाल करने पर चर्चा हो रही है कि आखिर ढुल्लू महतो ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ ऐसी बात क्यों बोल दी.