झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से भाजपा प्रत्याशी ने की अपनी तुलना, ढुल्लू महतो के लेने या डरने वाले बयान पर राज सिन्हा ने दी चुनौती - Dhullu Mahato viral statement - DHULLU MAHATO VIRAL STATEMENT

Controversy over Dhullu Mahato statement. धनबाद से बीजेपी के प्रत्याशी ढुल्लू महतो का एक बयान वायरल हो रहा है. इस बयान पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने आरोप साबित होने पर संन्यास लेने की बात कही है.

Controversy over Dhullu Mahato statement
ढुल्लू महतो और राज सिन्हा (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 8, 2024, 8:27 PM IST

बोकारो/धनबाद: धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. रात के वक्त आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कह डाली जिसपर धनबाद के भाजपा विधायक को सफाई के साथ-साथ चुनौती देनी पड़ गयी. दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ढुल्लू महतो कह रहे हैं कि उन्होंने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वहां के एसपी को चोर, डकैत और क्रिमिनल कहा था. क्योंकि यह हकीकत भी है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के कुछ लोगों ने पूछा कि दूसरे सासंद या विधायक एसपी के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वे लोग इसलिए नहीं बोलते हैं क्योंकि या तो वे डरते हैं या उनको मिलता है. खास बात है कि अपने संबोधन के दौरान ढुल्लू महतो ने पीएम मोदी तक से अपनी तुलना कर दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप कहीं जाएं तो इस बात की चर्चा जरुर करें कि मात्र एक हैं मोदी जी और यहां ढुल्लू महतो.

इधर, भाजपा प्रत्याशी के इस बयान पर जब धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो का यह वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. उन्होंने ढुल्लू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह क्रिमिनल से पैसे लेते हैं तो वह इस बात को साबित कर दें. उनके साबित करते ही वह राजनीति से सन्यांस ले लेंगे. इस मसले पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक ने बताया कि वह चंदनक्यारी के सीधाटांड में पदयात्रा कर रहे हैं. इसलिए अभी बात नहीं हो पाएगी.

दरअसल, धनबाद के वर्तमान सांसद पीएन सिंह हैं. वह भाजपा के नेता हैं. उनका टिकट काटकर इसबार पार्टी ने बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. जबकि धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी भाजपा के ही नेता है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट हैं जिसमें एक पर जेएमएम और एक सीट झरिया से विधायक पूर्णिमा सिंह कांग्रेस की नेत्री हैं. इसलिए सासंद और विधायक शब्द का इस्तेमाल करने पर चर्चा हो रही है कि आखिर ढुल्लू महतो ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ ऐसी बात क्यों बोल दी.

खास बात है कि आज शहर के हीरापुर में बंगाली वेलफेयर की ओर से आयोजित रविंद्र नाथ टैगोर के जयंती समारोह में शामिल भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी अमर रहे के नारे लगा दिए. हालांकि बाद में उन्होंने जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीं इस मामले को लेकर आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि यह टंग स्लिप है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में चुनावी जंग: खुद को गरीब का बेटा बताकर ढुल्लू महतो ने मांगे वोट, अनुपमा सिंह ने आतंक फैलाने वालों को वोट न देने की दी नसीहत - Election campaign in Dhanbad

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details