झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिल्म निर्माताओं की पसंद बन रहा हजारीबाग, साउंड लाइट कैमरा एक्शन की आवाज से गूंज रहा इस्लामिया स्कूल - film shooting in Islamia School

Film shooting in Hazaribag. हजारीबाग के इस्लामिया स्कूल में फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म का नाम धूम धमा है. फिल्म से जुड़े कलाकार हजारीबाग के विभिन्न लोकेशन को काफी पंसद कर रहे हैं.

Film shooting in Hazaribag
Film shooting in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 11:17 AM IST

हजारीबाग में फिल्म की शूटिंग

हजारीबाग:हजार बागों का शहर हजारीबाग अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे राज्य में जाना जाता है. अब इसे फिल्म इंडस्ट्री में भी पहचान मिलने लगी है. खूबसूरत लोकेशन और खूबसूरत पुरानी इमारतें और बेहतरीन मौसम फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रहे हैं. मुंबई और कोलकाता से 150 से अधिक फिल्म निर्माता हजारीबाग में जुटे हैं. वे 6 फरवरी से हजारीबाग के विभिन्न स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं.

लाइट साउंड एक्शन से गूंज रहा हजारीबाग

हजारीबाग में धूम धूमा नाम की एक हॉरर फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म से जुड़े कई कलाकार और फिल्म निर्माता सदस्य यहां पहुंच चुके हैं. फिल्म की शूटिंग लेक रोड स्थित इस्लामिया स्कूल में चल रही है. जहां हल्की लाइट साउंड एक्शन गूंज रही है. फिल्म के निर्देशक सिसो राय का यह भी कहना है कि फिल्म शूटिंग के लिए हजारीबाग एक बेहतरीन जगह है. फिल्म निर्माता मुंबई की ओर रुख करते हैं लेकिन हजारीबाग भी मुंबई से कम नहीं है.

झारखंड के कई जगहों पर हो चुकी है शूटिंग

निर्देशक सिसो राय बताते हैं कि इससे पहले इसकी शूटिंग झारखंड के कई जगहों पर हो चुकी है. हजारीबाग के बारे में माना जा रहा था कि यह एक बेहतर लोकेशन उपलब्ध करा सकता है. प्रसिद्ध जिल्ब्लैटर हाउस, सेंट कोलंबस कॉलेज और इस्लामिया स्कूल की इमारतों का चयन किया गया. उनका यह भी कहना है कि यदि हजारीबाग को फिल्म जगत के सामने बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया जाये तो यह एक बेहतर साइट बन सकता है.

फिल्म की कहानी प्रसिद्ध बंगाली साहित्यकार सरोजिनी बंदोपाध्याय के उपन्यास से ली गई है. जिन्होंने अपना जीवन बिहार में बिताया. उन्होंने सुपर नेचुरल पावर पर कई उपन्यास लिखे. फिल्म धुम धुमा 1970 के आसपास लिखे उपन्यास पर बनाई जा रही है. जिसमें मशहूर फिल्म कलाकार केके मेनन मुख्य किरदार के तौर पर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:कोडरमा की खूबसूरत वादियों में वेब सीरीज की शूटिंग, सरस्वती पूजा में रिलीज होगा पहला एपिसोड

यह भी पढ़ें:फिल्म तिरंगा के 'प्रलयनाथ गेंडास्वामी' पहुंचे धनबाद, खोरठा फिल्म में निभा रहे विलेन का किरदार

यह भी पढ़ें:बेरोजगारी और पलायन के दर्द की कहानी बयां करेगी मैथिली वेब सिरीज नून रोटी, 27 अक्टूबर को होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details