राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, बदला लेने गए थे, तमाशबीन बन देखती रही पुलिस - Youths Tied to Pole and Beaten - YOUTHS TIED TO POLE AND BEATEN

राजस्थान के धौलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश का बदला लेने गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने बोरवेल के पाइप एवं बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. जबकि पुलिस तमाशबीन बन देखती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Dholpur Viral Video
तीन युवकों को खंभे से बांधकर पीटा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 5:31 PM IST

तीन युवकों को खंभे से बांधकर पीटा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. पुरानी दुश्मनी का बदला लेने गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने रस्सियों से बोरवेल के पाइप एवं बिजली के खंबे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. तीनों युवकों को पकड़ने गई पुलिस भी मौके पर तमाशबीन बन देखती रही. ग्रामीणों के चंगुल से तीनों युवकों को मुक्त कराकर पुलिस ने कोर्ट में भी पेश कर दिया, लेकिन दोषी ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है. घटना 12 जून की बताई जा रही है.

मामला मनिया थाना क्षेत्र के गडाइच गांव का बताया जा रहा है. 12 जून को चार युवक कुछ युवकों से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने गडाइच गांव गए हुए थे. चारों युवक गांव में चल रही भागवत कथा समारोह में अपने विरोधियों के पास पहुंच गए. भागवत कथा समारोह के दौरान ही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान कथा समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों ने लामबंद होकर तीन युवकों पकड़ कर बोरवेल के पाइप एवं बिजली के खंबे में बांध दिया. चार में से एक युवक मौका मिलने पर गांव से भाग गया. पकड़े गए तीनों युवकों की ग्रामीणों ने लात-घूसों एवं डंडों से जमकर पीट. रस्सियों से बांधकर बेरहमी से यातनाएं दी गईं.

पढ़ें :प्रेमी संग प्रेमिका फरार, युवती के परिवारवालों ने युवक की मां को खंभे से बांधकर पीटा - woman tied to pole and beaten

मामले की सूचना पाकर स्थानीय मनिया थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों की भीड़ को देख पुलिस भी बैकफुट पर आ गई और पुलिस के सामने ही ग्रामीणों ने तीनों युवकों से मारपीट करते रहे. काफी देर के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर तीनों युवकों को मुक्त कराया. इस दौरान गांव गडाइच निवासी सीताराम पुत्र हरि सिंह ने तीनों युवकों के खिलाफ मनिया पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि 12 जून को थाना क्षेत्र के गांव गडाइच में झगड़ा एवं फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था. तत्कालीन समय पर पुलिस ने शांति भंग में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. अनुसंधान के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details