धौलपुर. पुरानी दुश्मनी का बदला लेने गए तीन युवकों को ग्रामीणों ने रस्सियों से बोरवेल के पाइप एवं बिजली के खंबे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. तीनों युवकों को पकड़ने गई पुलिस भी मौके पर तमाशबीन बन देखती रही. ग्रामीणों के चंगुल से तीनों युवकों को मुक्त कराकर पुलिस ने कोर्ट में भी पेश कर दिया, लेकिन दोषी ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है. घटना 12 जून की बताई जा रही है.
मामला मनिया थाना क्षेत्र के गडाइच गांव का बताया जा रहा है. 12 जून को चार युवक कुछ युवकों से पुरानी दुश्मनी का बदला लेने गडाइच गांव गए हुए थे. चारों युवक गांव में चल रही भागवत कथा समारोह में अपने विरोधियों के पास पहुंच गए. भागवत कथा समारोह के दौरान ही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान कथा समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों ने लामबंद होकर तीन युवकों पकड़ कर बोरवेल के पाइप एवं बिजली के खंबे में बांध दिया. चार में से एक युवक मौका मिलने पर गांव से भाग गया. पकड़े गए तीनों युवकों की ग्रामीणों ने लात-घूसों एवं डंडों से जमकर पीट. रस्सियों से बांधकर बेरहमी से यातनाएं दी गईं.