धौलपुर.धौलपुर पुलिस ने देवदूत बनकर परीक्षा में असफल रहे एक विद्यार्थी को खुदकुशी करने से रोका. बीएससी नर्सिंग के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी ने परीक्षा में असफल होने पर सुसाइड करने का निर्णय लिया था. वहीं, विद्यार्थी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सुसाइड करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पर मेटा ने तुरंत मामले से धौलपुर पुलिस को अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल सक्रिय हो गई और युवक को समय रहते बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक बसेड़ी निवासी एक युवक ग्वालियर से पढ़ाई कर रहा है, जिसकी बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा में कई विषयों में बैक लग गई थी. परीक्षा परिणाम आने के बाद युवक ग्वालियर से अपने घर बसेड़ी आ गया था. खराब परीक्षा परिणाम की वजह से वो मानसिक अवसाद में आ गया. युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उसने रात को सुसाइड करने की बात लिखी थी.
इसे भी पढ़ें -Jodhpur : पति से अनबन के बाद खुदकुशी के लिए निकली पत्नी की पुलिस ने बचाई जान, परिजनों ने ली राहत की सांस
युवक के पोस्ट करते ही फेसबुक मेटा की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मेटा से मिली जानकारी के बाद एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर सेल प्रभारी नरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में साइबर सेल के कांस्टेबल अमित शर्मा ने युवक को घर पर पकड़ लिया. उसके बाद मौके पर पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे. सभी ने मिलकर युवक को समझाया और उसकी काउंसलिंग की. काफी समझाइश के बाद युवक ने पुलिस को आश्वस्त किया कि वो अब कोई गलत कदम नहीं उठाएगा.
इसे भी पढ़ें -गंगा में डूबते 7 कांवड़ियों के लिए जल पुलिस बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर बचाई जान
मानसिक अवसाद में था युवक :बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षा में कई विषयों में फेल होने के बाद युवक मानसिक अवसाद में चला गया था. युवक ने बताया कि उसका दिमाग बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा था. निराशा और हताशा सामने दिखाई दे रही थी. असफल होने के बाद उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद अब उसका जीवन बदल गया है.
एसपी ने दिखाई मामले में तत्परता :फेसबुक की मेटा कंपनी द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा तत्काल मामले में सक्रिय हुए. साइबर सेल को मामले से तुरंत अवगत कराया. वहीं, साइबर सेल टीम ने पोस्ट के जरिए तुरंत युवक की शिनाख्त की और उसे समय पर बचा लिया.