राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठग गैंग के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग से की थी लाखों की ठगी - cyber crime in dholpur - CYBER CRIME IN DHOLPUR

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

DHOLPUR POLICE ACTION,  DHOLPUR POLICE HAS ARRESTED
साइबर ठग गैंग के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे. (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 3:26 PM IST

धौलपुरःजिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 79 साल के बुजुर्ग से 6 लाख 70 हजार की ठगी की थी.

सीओ सिटी तपेंद्र मीणा ने बताया साइबर क्राइम थाने पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग ने साइबर ठगी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि उसका दोहता (पौत्र) अमेरिका में रहता है. दोहता की आवाज में उसके मोबाइल पर कॉल आया था. मोबाइल के माध्यम से 6 लाख 70 हजार की ठगी उसके साथ की गई थी. सीओ मीणा ने बताया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 21 वर्षीय रामू दिवाकर, 24 वर्षीय राजकुमार, 24 वर्षीय अंकित एवं 19 वर्षीय संतोष दिवाकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः साइबर ठगों का नया पैंतरा डिजिटल अरेस्ट, थोड़ी सी सावधानी बचा सकती है आपकी गाढ़ी कमाई - Cyber Fraud

यह है ठगी का तरीकाः सीओ सिटी ने बताया साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं. साथ ही धन दुगना करने का भी लालच देते हैं. उन्होंने बताया कि कई अन्य तरीकों से भी बदमाश साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details