धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे में घटित हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के भतीजे पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमलावर नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया घायल का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. घायल का मेडिकल कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घायल 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामहेत कुशवाहा ने बताया कि उसके चाचा लक्ष्मण कुशवाहा ने रविवार को चाची के प्रेमी कंचन सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. उसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार भी कर लिया. इसके बाद मृतक कंचन के परिजन रविवार रात्रि को उसके घर पहुंच गए और लाठी-डंडे से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट कर हमलावर मौके से फरार हो गए. उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटें हैं. घायल के परिजनों ने बाड़ी कोतवाली पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें. खुलासा : बच्चे की मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी
यह है मामला :बाड़ी शहर की कृष्णा कॉलोनी निवासी लक्ष्मण कुशवाहा और कंचन कुशवाहा पड़ोसी थे. कंचन कुशवाहा करीब 5 महीने पूर्व लक्ष्मण कुशवाहा की पत्नी नीतू को भगाकर ले गया था. दोनों ने सहमति से कोर्ट मैरिज कर ली और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ कस्बे में रह रहे थे. नीतू अपने दो बच्चों को भी साथ ले आई थी. रविवार को लक्ष्मण कुशवाहा ने पत्नी नीतू से अपने बच्चों से मिलने की इच्छा जताई थी. बच्चों से मिलने के लिए नीतू ने लक्ष्मण को खेरागढ़ बुला लिया.
खेरागढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में नीतू दोनों बच्चे और प्रेमी कंचन को साथ लेकर अपने पति लक्ष्मण से मिलने आई. आरोपी लक्ष्मण ने कंचन कुशवाहा को देखते ही गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाजार में मौजूद भीड़ ने हत्या के आरोपी लक्ष्मण कुशवाहा को दबोच लिया और लात घूंसों से जमकर धुनाई कर दी. मारपीट कर भीड़ ने आरोपी को खेरागढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में आक्रोश भड़क गया. उन्होंने आरोपी लक्ष्मण कुशवाहा के भतीजे अजय कुशवाहा पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.