पानीपत: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पानीपत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मित्तल मेगा मॉल के पास सेक्टर 25 सर्कस ग्राउंड में तीन और चार फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन देंगे. अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच ने दिवसीय कथा का आयोजन किया है. कथा के आखिरी दिन धीरेंद्र शास्त्री पानीपत पहुंच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री शाम को पानीपत पहुंचेंगे और समिति के गिने चुने व्यक्तियों से मिलेंगे.
इसके बाद रविवार को सुबह हवन यज्ञ में भाग लेंगे और दोपहर 3 बजे श्री राम कथा का समापन करेंगे. शाम 6 बजे धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन करेंगे. आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री इस कार्यक्रम में कोई पर्चा नहीं बनाएंगे. भीड़ के अनुमान को लेकर पानीपत में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और आयोजकों द्वारा भीड़ को बढ़ता देख सिर्फ छठ के ही पंडाल रखे जाएंगे. आजू-बाजू के पंडाल को हटा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में सिर्फ वीआईपी और वीवीआईपी को छोड़कर सभी को जमीन पर बैठकर कथा सुनने की व्यवस्था की गई है.