भीलवाड़ाः शहर के कुमुद विहार में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्ती ने शनिवार को श्री हनुमंत कथा कहते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया. साथ ही नाम जप के फायदे बताए. कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की ठठरी बांधनी होगी. सभी को एकजुट होना होगा. साथ ही कहा कि धर्म विरोधियों अब छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.
नाम जप की महिमा बताईः कथा के दौरान नाम जप के फायदे को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि क्या आप हर काम फायदे के लिए ही करोगे? बिना फायदे के कुछ नहीं करोगे. आप लोग भगवान की भक्ति में भी फायदा चाहते हो. भगवान की भक्ति में नाम जपने में घाटा तो है ही नहीं, फायदा ही फायदा है. उन्होंने कहा कि नाम जप करने वाले को पहला फायदा यह है कि वह प्रसन्न रहेगा, मंगल होगा, अमगल मिट जाएगा.