भोपाल:पर्ची पढ़कर भक्तों का भविष्य बताने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री धाम में दरबार लगाते हैं और देश में भी जगह-जगह कथाएं करते हैं. उनके देश में लाखों की संख्या में भक्त हैं. इसके अलावा विदेशों में भी वह कथा करते रहते हैं. जहां उनके सैंकड़ों अनुयायी हैं. राजनीति से जुड़े लोग, फिल्मी हस्तियां सहित वीआईपी लोग उनके दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. क्या आप जानते हैं कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री एक कथा की कितनी फीस चार्ज करते हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है. आज हम इस आर्टिकल में आपको बाबा बागेश्वर की इनकम के बारे में बताएंगे.
करोड़ों के मालिक हैं धीरेंद्र शास्त्री
सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री करोड़ों रुपये के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी एक कथा के 1 लाख से डेढ लाख तक फीस लेते हैं. वह जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां 10 से 15 दिन तक कथा करते हैं. बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री एक महीने में 3 लाख रुपये तक कमाते हैं. उनको दान के रूप में भी भक्तों से पैसा मिलता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ 20 करोड़ रुपये के करीब है. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री सामाजिक कल्याण में काफी पैसा खर्च करते हैं. धाम में रोजाना लोगों को भोजन करवाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह कैंसर अस्पताल खोलने वाले हैं.