उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 नवंबर को खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाना जोन, खुलने से पहले ही रात्रि विश्राम के लिए हुआ पैक

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर से सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है. जोन में सभी रात्रि विश्राम कक्ष पैक हो गए.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Dhikana zone of Corbett National Park
कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन (Photo- ETV Bharat)

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रसिद्ध ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. जिसका खुलने का इंतजार देश-विदेश के पर्यटक लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष पहले दिन ही पैक हो गए. इसके साथ ही ढिकाना जोन के खुलने से एक बार फिर पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी. कॉर्बेट पार्क के साथ ही नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी. पर्यटकों की पहली पसंद कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन की जैव विविधता व वन्यजीवों का दीदार करना होता है.

बता दें कि हर वर्ष 15 जून से कॉर्बेट पार्क का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. ये फैसला मानसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया जाता है. वहीं अब पार्क को 15 नवंबर से मानसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ ही ढिकाला के अलग अलग क्षेत्र में रात्रि विश्राम के लिए 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन बुकिंग खुली थी. जिसमे पहले दिन ही ढिकाला के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित सभी रात्रि विश्राम कक्ष पहले दिन ही पैक हो गए.

ढिकाना जोन खुलने से पहले ही रात्रि विश्राम के लिए हुआ पैक (Video- ETV Bharat)

वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि ढिकाला जोन खुलने से 45 दिन पूर्व 6 अक्टूबर से रात्रि विश्राम के लिए ऑनलाइन साइड खोली गयी थी. जिसमें 15 से 21 नवंबर तक के लिए रात्रि विश्राम के लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते थे. पहले दिन ही रात्रि विश्राम के लिए ढिकाला के सभी कक्ष पैक हो गए. उन्होंने बताया कि अब 13 अक्टूबर को पुनः इस जोन में रात्रि विश्राम के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोली जाएगी, जो 21 से 27 नवंबर तक रात्रि विश्राम के लिए खोली जाएगी.उन्होंने बताया कि एक पर्यटक तीन तक कॉर्बेट पार्क के ढिकाला या अन्य जोनों में रात्रि विश्राम कर सकता है.

गौर हो कि कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है, जिसमें ढिकाला जोन का मुख्य ढिकाला, सर्पदुली, गैरल, सुल्तान के साथ ही बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोना नदी, दुर्गा देवी, पाखरो और मुंडिया पानी पर्यटन रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के रात्रि विश्राम के पैक होने के साथ ही पर्यटन से जुड़े कारोबारी में भी खुशी की लहर है.

गौर हो कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में 30 रूम की सुविधा है. इसमें 12 डॉरमेट्री की सुविधा है. इसके अलावा ढिकाला के ही गैरल में 6 कक्ष और 8 बेड की डॉरमेट्री है. सुल्तान में 2 कक्ष, मलानी में 2 कक्ष, बिजरानी जोन में 7 रूम की सुविधा है. ढेला पर्यटन जोन में 2 रूम की सुविधा है. झिरना जोन में 4 रूम की सुविधा है. पाखरो जोन में 2 रूम की सुविधा है.सोना नदी में 2 रूम की सुविधा है. गौर हो कि साल 2023-24 में कॉर्बेट पार्क को छप्पर फाड़ कमाई हुई है. साल 2023-24 में 15 जून 2024 तक पर्यटकों की आवाजाही की बात करें तो 4 लाख 36 हजार छह सौ पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी का लुत्फ उठाया. जिससे कॉर्बेट प्रशासन को 26 करोड़ 29 लाख 45 हजार रुपए की कमाई हुई है.
पढ़ें-खुशखबरी: खुल गया कॉर्बेट पार्क का फाटो जोन, डे जंगल सफारी और नाइट स्टे कर सकेंगे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details