कोडरमा: जिला में ढिबरा स्क्रैप मजदूरों का आंदोलन एक बार फिर से शुरू हो रहा है. इसके लिए उन्होंने बेमियादी धरना देने की तैयारी कर ली है. स्क्रैप मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू हो रहा है.
कोडरमा जिला मुख्यालय के समक्ष ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना सोमवार से शुरू हो रहा है. इस आंदोलन में हजारों की संख्या में मजदूरों के जुटने की संभावना है. बता दें कि साल 2022 में भी लगातार कई दिनों तक ढिबरा मजदूर धरने पर बैठे हुए थे. इसके बाद इनके आंदोलन से बाध्य होकर राज्य सरकार को इनके लिए नियमावली बनाना पड़ा. लेकिन इसके बाद अब तक नियमावली के प्रावधानों को लागू नहीं किया गया है, जिससे ढिबरा के मजदूर नाराज हैं
ढिबरा को लेकर नियमावली लागू नहीं होने से ढिबरा व्यवसाय पूरी तरह से मरणासन्न स्थिति में है. इस कारण से हजारों मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. नियमावली को लागू करने की मांग को लेकर मजदूर इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. सोमवार से शुरू हो रहा आंदोलन का एकमात्र उद्देश्य है कि जब तक नियमावली लागू नहीं किया जाएगा, तक तमाम मजदूर धरने पर बैठे रहेंगे.