अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर पारा चरम पर है. इस बीच अंबाला छावनी विधानसभा में आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. इस दौरान दुकान दुकान जाकर धर्मेंद्र प्रधान ने अनिल विज के लिए वोट की अपील की. अंबाला छावनी आने पर विज ने धर्मेंद्र प्रधान का पुष्प कुछ लेकर स्वागत किया. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि अनिल विज उनके बहुत ही पुराने साथी हैं. उनके बड़े भाई भी है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
'जनता कांग्रेस को सिखाएगी सबक': धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के लोग महिला को सम्मान तक देना नहीं जानते. जो लोग सत्ता में आने के बाद आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं. वो केवल भारत में ही नहीं, उनके नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा हम चुनाव जीतेंगे तो देश में आरक्षण खत्म कर देंगे. कांग्रेस की हालत आज महिला को सम्मान देने लायक नहीं है. उनकी ही पार्टी के लोगों ने अपनी ही पार्टी की नेत्री पर अभद्र टिप्पणी की. अब जनता हरियाणा को और बड़ी हार देगी.