हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के बिगुल बजने जा रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियों के संभावित दावेदार चुनाव लड़ने की मनसा जताते हुए टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. बात नैनीताल लोकसभा सीट की करें तो यहां से कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, कांग्रेस किसान नेता गणेश उपाध्याय के अलावा कोई लोगों ने दावेदारी पेश की है. हल्द्वानी पहुंचे धारचूला विधायक हरीश धामी ने नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा वह भारतीय सेना में जाना चाहते थे लेकिन सेना में नहीं जा पाए. सेवा उनका पहला लक्ष्य है, इसलिए वह जनता के बीच सेवा भाव से जाते हैं. इसीलिए पिछले 33 साल से एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं. उन्होंने कहा अगर पार्टी उनको नैनीताल लोकसभा से चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वह यहां भी जीत का परचम लहराएंगे. लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को परास्त करेंगे. उन्होंने कहा नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में पूरे पहाड़ के लोगों के बीच उनका हमेशा से मिलना रहता है. वह लगातार उनसे संपर्क में हैं. अपनी मन की बात पार्टी हाई कमान को भी अवगत करा चुके है. उन्होंने कहा पार्टी मौका देगी तो वह अवश्य चुनाव लड़ेंगे.