धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गाड़ी चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताा मामला धर्मशाला से आया है. जहां पेट्रोल पंप पर खड़ी एक कार अचानक गायब हो गई. कार मालिक की शिकायत पर जब पुलिस ने कार का लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला की गाड़ी हरियाणा में है. जिसके बाद पुलिस हरियाणा पहुंची और कार को रिकवर किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आज चोरी की कार खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत स्थानीय पेट्रोल पंप से चोरी गाड़ी को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. मामले में धर्मशाला थाना में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. गाड़ी को लोकेशन ट्रैक की गई तो गाड़ी हरियाणा के इंद्री में पाई गई. ये कार धर्मशाला की एक व्यक्ति की है, जो अपनी कार किराए पर देता है. उसी के यहां पूर्व में काम करने वाला एक ड्राइवर अमित राणा और उसके साथी ने धर्मशाला से गाड़ी चुराकर हरियाणा में एक युवक को बेच दी थी. जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया है और गाड़ी को धर्मशाला लाया जा चुका है. साथ ही कार खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.