धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. धार निवासी महिला ने सोशल साइट पर हरदा निवासी किसान से दोस्ती कर उसके मिलने के लिए अपने घर बुलाया. जब किसान मिलने के लिए धार पहुंचा, तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रुपए की डिमांड रखी. वहीं पुलिस 2 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
किसान को जाल में फंसाकर बनाया बंधक
दरअसल, हरदा के रहने वाले एक युवा किसान की 3 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए धार निवासी महिला से दोस्ती हो गई थी. दोनों की फोन पर अक्सर बातें हुआ करती थी, इस दौरान महिला उसे अक्सर मिलने के लिए बुलाया करती थी. लेकिन युवक काम में बिजी होने के कारण उससे मिलने नहीं जा पता था. महिला के बार-बार कहने पर युवक अपने एक साथी के साथ उससे मिलने के लिए धार चला गया. जब वह दोनों महिला से मिलने धार की इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर पहुंचे, तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को बंधक बना लिया.