धार: डही थाना क्षेत्र में दो पिकअप वाहनों के बीच भिड़ंत हो जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक वाहन मजदूरों को लेकर जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. जहां से 6 घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों का उपचार जारी है.
धार में दो पिकअप में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, 9 घायल - DHAR ROAD ACCIDENT
धार के डही थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया.घटना में एक की मौत हुई और 9 घायल हुआ.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 1:40 PM IST
जानकारी के मुताबिक, पिकअप सवार मजदूरी करने के लिए ये सभी लोग सुसारी जा रहे थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. जैसे ही ये लोग डही से निकले तभी सामने से आ रहे दूसरे पिकअप से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से 3 से 6 लोगों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ज्यादातर घायल डही के निवासी हैं.
- सिंगरौली में पुलिस वाहन और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 2 लोग घायल
- मैहर में भयानक सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत
सड़क हादसे में 9 लोग हुए घायल
डही थाना प्रभारी दिलीप तलवड़े ने बताया, ''यह हादसा धार जिले के डही गांव के पास हुआ है. दोनों पिकअप वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर थी. एक पिकअप वाहन में करीब 20 लोग सवार थे, जिसमें से 9 घायल हुए है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है.'' बड़वानी जिला अस्पताल में लगभग 6 लोगों को रेफर किया गया है. जिसमें से 4 लोग नॉर्मल घायल हैं और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. बडवानी जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है.