मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूखे कुएं ने खोली कलयुगी पत्नी की काली करतूत, आशिक के साथ मिलकर पति की कर दी थी हत्या - Wife Killed Husband with Lover - WIFE KILLED HUSBAND WITH LOVER

अलिराजपुर में 8 महिने से गुमशुदा समझकर पुलिस जिस युवक की तलाश कर रही थी उसका शव नदी किनारे एक सूखे कुएं में मिला है. पता चला है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर लाश को सूखे कुएं में दफना दिया था.

WIFE KILLED HUSBAND WITH LOVER
अलिराजपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 12:10 PM IST

अलिराजपुर। जिले के नानपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस जिस युवक को गुमशुदा समझकर 8 महीनों से खोज रही थी, उसकी लाश एक सूखे कुएं में मिली है. युवक की हत्या उसकी दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की सख्ती में आरोपी पत्नी ने इस काली करतूत को करना स्वीकारा है.

आठ महीने बाद कुएं में मिली लाश (ETV Bharat)

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, 8 महिने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि, धार जिले के डही थाना क्षेत्र के खटामी गांव निवासी मुन्ना तड़वाल लापता है. पुलिस गुमशुदा की तलाश भी कर रही थी. वहीं परिजन भी अपने स्तर से लगातार खोजबीन कर रहे थे. सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भाणेज लालू से पूछताछ की जाए. पुलिस ने जब भाणेज लालू से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि मुन्ना तड़वाल की दूसरी पत्नी रेशमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुन्ना तड़वाल की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसकी लाश को ग्राम फाटा भूरघाटी में नदी के किनारे एक कुएं में दफना दिया है.

यह भी पढ़ें:

बेटी और दामाद ने की थी पिता की हत्या, बैतूल में मिला था जला हुआ शव, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

डेढ़ साल बाद मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रेमी ने सुनाई प्रेमिका की हत्या की खौफनाक कहानी, पुलिस भी दंग

जेसीबी से खुदाई कर निकाला शव

पुलिस ने आरोपी की बताई जगह पर पहुंचकर जेसीबी से खुदाई कराकर शव को बाहर निकाला. लाश को सूखे कुएं में मिट्टी और पत्थर डालकर दफनाया गया था. पुलिस ने बताया कि खुदाई में मिले कंकाल का डीएनए टेस्ट कराकर शव की शिनाख्त की जायेगी. मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि, 'गुड्डु और रेशमा के प्रेम प्रसंग के बारे में मुन्ना को पता चल गया था. इसलिए रेशमा ने गुड्डु के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details