Dhanteras 2024 : दीपों के पर्व दिवाली को आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. लोग काफी पहले से ही इस पर्व की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. धनतेरस के साथ पांच दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत होती है. कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हर साल धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने वाले शख्स को जहां रोगों से मुक्ति मिलती है, वहीं मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से धन-धान्य प्राप्त होता है.
धनतेरस की तारीख :इस साल धनतेरस को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा दुविधा की स्थिति है तो आइए हम आपकी दुविधा को दूर कर देते हैं. पंचांग के मुताबिक इस साल कार्तिक त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्तूबर को सुबह 10.32 बजे होगी और ये 30 अक्तूबर को दोपहर 1.15 बजे ख़त्म हो जाएगी. ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक 29 अक्तूबर 2024 को धनतेरस का त्यौहार देश में मनाया जाएगा.
धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए ? :धनतेरस पर्व के मौके पर सोना, चांदी और बर्तन को खरीदना शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि इस दिन घर में झाड़ू लाना काफी ज्यादा शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में समृद्धि आती है और लोगों को सभी तरह की आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. साथ ही इस दिन गाड़ियों और जमीन-जायदाद का सौदा करना भी अच्छा माना गया है.
धन्वंतरि पूजा का शुभ मुहूर्त :पंचांग के मुताबिक इस साल धन्वंतरि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.31 बजे से लेकर 8.44 बजे तक रहेगा. वहीं धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम को 6.31 बजे से 8.12 बजे तक रहेगा.