जयपुर: धनतेरस पर सोने की कीमतें एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. धनतेरस पर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी की गई कीमतों में 24 कैरेट सोना 800 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतों में भी 800 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी 1500 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर ग्राहकी काफी अच्छी है, लेकिन यह अनुमान लगाना कि इस बार व्यापार कितना होगा, काफी मुश्किल है, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा तो ऐसे में जेवराती सोने की खरीद में बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि इस बार धनतेरस और दीपावली के मौके पर तकरीबन सोने और चांदी से जुड़ा 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है.