Dhanteras 2024 Gold Silver Buy:दीपावली का त्योहार अक्टूबर महीने के आखिरी में है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. दीपावली की तैयारी तो चल ही रही है. साथ ही साथ धनतेरस में खरीदी करने का काफी महत्व होता है. अभी से लोग ये तय करने में लगे हैं कि इस बार के धनतेरस में क्या खरीदें. जो घर के लिए बहुत ही शुभ और फलदाई हो. साल भर उनके घर में धान का भंडार भरा रहे. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानते हैं, कि धनतेरस के दिन जो भी सामान खरीदते हैं. उसके साथ और क्या-क्या उपाय किए जाएं. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. घर में साल भर धन वर्षा करेंगी घर का भंडार भरा रहेगा.
धनतेरस में कुछ भी खरीदें ये काम जरूर करें
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं, '' धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में कुछ न कुछ सामान खरीदने की परंपरा है. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. कोई सोना-चांदी तो कई कुछ और सामान खरीदता है. ऐसे में अलग-अलग सामान के हिसाब से कुछ और ज्योतिष उपाय अगर उन वस्तुओं के साथ कर लिए जाएं, तो वो सामान घर में फलता है. साल भर घर धन धान्य से भरा रहता है.''
धनतेरस के दिन जो लोग सोना खरीदते हैं. सोना खरीदें और सोना खरीदने के साथ में 50 ग्राम या 100 ग्राम हल्दी सोने के साथ में घर लेकर आएं, तो उस घर में धन की वृद्धि होती है. वो सोना उस घर में बहुत फलता है और घर में शांति बनी रहती है.
अगर लोग चांदी खरीदते हैं. चांदी के बर्तन, मूर्ति या कोई भी सामान खरीदते हैं, तो चांदी के साथ-साथ एक चम्मच भी जरूर खरीद लें, क्योंकि लक्ष्मी जी के पास चांदी के बर्तन रखने से चम्मच रखने से लक्ष्मी और कुबेर भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं.
बहुत से लोग धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते हैं. झाड़ू खरीदते समय एक प्लास्टिक का टब अवश्य खरीदें. छोटा या बड़ा हो, साथ में लेकर पूजा घर में उसे अवश्य रखें.
बहुत से लोग धनिया खरीदते हैं. धनिया का भी विशेष महत्व होता है. एक पाव या 100 ग्राम धनिया खरीद करके जहां देवी मां की स्थापना करनी होती है. लक्ष्मी जी की तो वहां धनिया भी रख दें. जैसे धनिया की सुगंध फैलती है, उसी तरह से धन का आगमन होता है. पूरे साल भर उस घर में धनवर्षा होती रहती है.