DHANTERAS 2024: दीपों का त्यौहार दिवाली 5 दिनों का होता है. हर एक दिन का विशेष महत्व होता है. दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है और 5वें दिन यानी भाई दूज के दिन तक चलता है. धरतेरस का त्यौहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला खास त्यौहार है. इस दिन भगवान धनवंतरि के साथ मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा होती है. खरीदारी के लिए इसे बेहद खास और शुभ माना जाता है. लोग सोना-चांदी सहित अन्य सामानों के खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि धनतेरस पर सामान खरीदने के लिए घर में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन खरीदारी करते समय ये भी ध्यान रखना होता है कि किन सामानों को नहीं खरीदना चाहिए.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषविद और पंडित लक्ष्मण दासबताते हैं, "हिंदू पंचाग के अनुसार धरतेरस पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से होगी, जबकि इसका समापन अगले दिन 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर रात 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. हालांकि, इस दिन आपको सूर्यास्त से पहले दान कर देना चाहिए."
धनतेरस पर खरीदारी का महत्व
धनतेरस पर सोना चांदी खरीदने की पुरानी परंपरा है. लोग पहले धनतेरस पर सोना-चांदी के गहने आदि खरीदते थे, लेकिन मंहगाई होने के वजह से लोग अब दूसरे सामान भी खरीदने लगे हैं. मान्यता है कि धनतेरस पर सोना चांदी खरीदने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसके अलावा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धनतेरस के मौके पर चांदी के लक्ष्मी, गणेश, बर्तन और आभूषण खरीदे जाते हैं.
धनतेरस पर क्या खरीदें
धनतेरस पर सोना चांदी के अलावा आप इन 5 सामानों की खरीदी कर सकते हैं. इन सामानों की खरीदी करने से घर में वैभव और सुख बढ़ता है. जैसे पीले धातू के बर्तन खरीदने चाहिए. इसके अलावा स्टील के बर्तन भी ले सकते हैं. लोग इस दिन झाड़ू खरीदनें को शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए लोग झाड़ू खरीदते है. आप भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं. मूर्तियों को खरीदना शुभ माना जाता है. धरतेरस पर लोग नए कपड़े भी खरीदते हैं, क्योंकि नए कपड़े पहनकर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. साथ नए कपड़ों को खरीदना शुभ माना जाता है.