जोधपुर. अक्षय तृतीया पर जोधपुर में एक अनूठी परपंरा से आने वाले एक साल का शगुन जान कर भविष्य बताया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति के जोधपुर के घांची समाज की हर वर्ष अक्षय तृतीया पर धणी का आयोजन करने की परंपरा है. यह लगभग 200 वर्षों से चली आ रही है. इस परंपरा को धणी कहा जाता है. जिसका अर्थ मालिक है जिसके संकेत पर लोग भी बरसों से विश्वास करते आए हैं. क्योंकि यह सही साबित होते हैं. शुक्रवार को घांची समाज की बगीची में आयोजित इस प्रक्रिया में इस वर्ष अक्षय तृतीया से अगली अक्षय तृतीया तक धणी ने प्रदेश व देश में सुकाल के संकेत दिए हैं. क्योंकि काल के संकेत पर इस बार सुकाल ज्यादा भारी रहे हैं.
इसका मतलब इस बार अच्छी बारिश होने से जमाना अच्छा होगा और लोगों की समृद्धि बनी रहेगी. किसी तरह की बीमारी का प्रकोप नहीं फैलेगा. राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी. अगर काल का भारी संकेत होता, तो अत्याधिक बारिश होने से भी फसलें खराब होने, बीमारी फैलती और अस्थिरता आती. इस मौके पर घांची समाज के प्रबुद्ध जन और महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहे. धणी की इस भविष्यवाणी की अनोखी विधी देखने के लिए शहर के अन्य समाज के लोग भी आते हैं.